Site icon NamanBharat

70 की दशक की मशहूर अभिनेत्री शशिकला कह गयी दुनिया को अलविदा, 88 साल की उम्र में ली अंतिम साँस

हमारे बॉलीवुड से आज 4 अप्रैल को एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है दरअसल 70 दशक की जानी मानी अभिनेत्री शशिकला आज यानि की 4 अप्रैल को दोपहर के 12 बजे 88 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली है और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा  कही गयी |बता दे एक्ट्रेस शशिकला बॉलीवुड की एक बेहद ही मशहूर  अभिनेत्री थी  और इन्होने अपने एक्टिंग करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया था और काफी समय से शशिकला  एक्टिंग जगत से दूर थी और इन्होने 70 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया था और खूब नाम और शोहरत कमाई थी |

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और शानदार  अदाकारी से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था और शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर है जो की एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थी  और शशिकला ने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखे है और फिल्मो में कदम रखने से पहले शशिकला अपना गुजारा करने के लिए लोगो के घरों में नौकरानी का काम भी किया करती थी |

शशिकला ने बॉलीवुड में साल 1945 में फिल्म ‘जीनत’ से डेब्यू की थी और शशिकला को उनकी पहली फिल्म के लिए मात्र 25 रुपये की फीस मिली थी और इस फिल्म के बाद शशिकला ने बॉलीवुड में कई  फिल्मो में काम किया था और वही एक्टिंग जगत से सफलता हांसिल करने के बाद एक्ट्रेस शशिकला ने अभिनेता के एल सहगल के रिलेटिव ओम प्रकाश सहगल के साथ शादी के बंधन में बंधी थी और शादी के बाद शशिकला दो बेटियों की माँ बनी थी |

वही शादी के कुछ सालों तक तो शशिकला की लाइफ काफी अच्छे से बीती  पर कुछ वक्त के बाद इनके मैरिड लाइफ में दिक्कते आने लगी और इनके इनके पति के साथ  मनमुटाव बढने लगा था और लड़ाई झगड़े होने लगे थे  और इस वजह से इनके एक्टिंग करियर पर भी इसका काफी असर पड़ने लगा और वो धीरे धीरे फिल्म जगत से दूरी बना ली |

बता दे शशिकला ने अपने एक्टिंग करियर में ‘अनुपमा’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘गुमराह’, ‘वक्त’ और ‘खूबसूरत’,’आरजू’, ‘सुरंग’, जैसी  कई सुपरहिट मूवीज में काम किया  है और इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया था |बता दे बॉलीवुड के साथ ही शशिकला ने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है और इन्होने टीवी के पोपुलर शो सोन परी में फ्रूटी की दादी का किरदार निभाया था |बता दे शशिकला को  ताराचंद बड़जात्या की फिल्म ‘आरती’ में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिए साल 2007 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था  इसके साथ ही शशिकला को  साल 2009 में वी शांताराम अवार्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था |

बता दे शशिकला के पिता एक बिजनेसमैन थे  पर एक समय  में इनके पिता का बिज़नस  पूरी तरह से ठप्प हो गया और तब शशिकला ने अपने अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और शुरुआती दौर में शशिकला फिल्म में छोटे मोटे रोल कर लिया करती थी और इसके साथ ही इन्होने कई फिल्मो में नेगेटिव रोल भी किया है |

Exit mobile version