इतना बड़ा डायरेक्टर बर्तन घिस रहा है- ससुराल में भेदभाव पर शेफाली शाह ने बयां किया दर्द

बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली शाह को भला कौन नहीं जानता। यह मुख्यत: बॉलीवुड में सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाती हैं। शेफाली शाह अब तक के अपने बॉलीवुड करियर में कई पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं। मौजूदा समय में शेफाली शाह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम से खूब सुर्खियां बटोरी थी। यह बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ टीवी की भी जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

शेफाली शाह ने ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। शेफाली शाह ने लगभग 25 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इसके शॉर्ट फिल्म वेब सीरीज को मिलाकर 50 से ज्यादा प्रोजेक्ट में वह काम कर चुकी हैं। 48 वर्षीय शेफाली शाह अभी भी काम को लेकर काफी एक्टिव हैं। इन्होंने इंडस्ट्री में अब तक कई जबरदस्त किरदार निभाए हैं और लोग इनके द्वारा निभाए गए किरदारों को बेहद पसंद भी करते हैं। यह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानती हैं।

अभिनेत्री शेफाली शाह इस विषय में कहती हैं कि उनके पास अच्छा खासा मजबूत रिज्यूमे है। इसी बीच अभिनेत्री ने अपने परिवार वालों को लेकर कहा कि वह उनमें और उनके पति में भेदभाव करते हैं। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने अपने घर और इंडस्ट्री में महिला-पुरुष के बीच हो रहे भेदभाव के बारे में खुलकर बातचीत की थी।

आपको बता दें कि हाल ही में पिंकविला से बातचीत के दौरान अभिनेत्री शेफाली शाह ने अपने घर और इंडस्ट्री में स्त्री-पुरुष के बीच हो रहे भेदभाव के बारे में खुलकर बताया था। शेफाली शाह ने इस विषय में बात करते हुए यह कहा कि घर पर जो मुझसे पूछा जाता है, मेरे पति से नहीं पूछा जाता। इंटरव्यू के दौरान जब शेफाली शाह से यह सवाल पूछा गया कि “क्या उन्होंने कभी अपने परिवार और दोस्तों से कभी सेक्सिज़्म फेस किया है?”

शेफाली शाह ने इस सवाल का जवाब देते हुए यह कहा कि “जैसे जब मेरे पति विपुल शूट पर जाते हैं, तो उनसे कोई कुछ भी नहीं पूछता है। किसी को फर्क नहीं पड़ता है। वह कहां जा रहे हैं। लेकिन जब मैं बाहर जाती हूं तो मुझसे सवाल पूछे जाने लगते हैं। ‘तुम्हें आज फिर से जाना है?’ कभी-कभी तो मुझे विश्वास करने में मुश्किल हो जाता है कि क्या सच में मुझसे यह सवाल पूछा गया है।”

शेफाली शाह ने आगे यह बताया कि उन्हें यह सारी बातें परेशान नहीं करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से उनके सास-ससुर अलग जनरेशन के हैं और इसी वजह से वह यह सब बोलते हैं। इस दौरान जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या एक अभिनेता को एक तरह के किरदार प्ले करते रहने पर वैसा ही बन जाना चाहिए।

इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “या तो आप 18-22 की उम्र के बीच के हैं, तो आप एक अभिनेत्री हैं। उसके बाद इंडस्ट्री को नहीं पता कि औरतों के साथ क्या करना चाहिए। हां, अब मैं सावधान हूं कि मुझे अपने उम्र के किरदार करने चाहिए।” शेफाली शाह ने इसी दौरान एक और वाकया याद करते हुए कहा कि “एक बार विपुल बर्तन धो रहे थे और मेरी सास उनके पास खड़ी थी। फिर अचानक उन्हें देखते हुए उन्होंने कहा- इतना बड़ा डायरेक्टर बर्तन घिस रहा है?”

उन्होंने आगे यह बताया कि “इस बात पर मुझे बहुत हंसी आई और मैं यह सोचने लगी कि अभिनेत्री बर्तन घिस रही है, ऐसा कभी बोला जाएगा? वह बेशक डायरेक्टर हैं लेकिन इस बात का घर संभालने से क्या संबंध? वह भी उतने ही होम मेकर हैं जितनी मैं हूं।”

अगर हम शेफाली शाह के वर्क फ्रंट की बात करें तो जसमीत रीन के डायरेक्शन में बनी फिल्म “डार्लिंग” का टीचर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसमें उनके साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट और विजय वर्मा भी देखेंगे।