शूटर दादी चंद्रो तोमर को याद कर भावुक हुईं तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर, रणदीप हुड्डा की रह गई ये अधूरी ख्वाइश

देश में कोरोनावायरस के चलते हालात दिन प्रति दिन नाजुक होते जा रहे हैं। ऐसे में हर दिन हज़ारों लोग इस दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। वहीं कई बीते कुछ दिनों में कई नामचीन हस्तियों ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि शूटर दादी के नाम से दुनियाभर में मशहूर चंद्रो तोमर का कोरोना वायरस के चलते मेरठ निधन हो गया। एक रात पहले ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद आनंद हॉस्पिटल से मेरठ के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालात बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। कोरोना से संक्रमित दादी ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं चंद्रो तोमर के निधन के बाद बॉलीवुड में भी शोक का माहौल है।

तापसी पन्नू ने दी चंद्रो दादी को श्रद्धांजलि-

आपको बता दें कि हाल ही में शूटर दादी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सांड की आंख’ बनाई गयी थी जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्म की वजह से दोनों एक्ट्रेस शूटर दादी के काफी करीब आई थीं। फिल्म में शूटर दादी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चंद्रो दादी को याद करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया है। तापसी पन्नू ने चंद्रो दादी के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप हमेशा एक प्रेरणा रहेंगी, आप उन लड़कियों में हमेशा जिंदा रहेंगी जिन्हें आपने जीने की उम्मीद दिखाई। मेरी प्यारी क्यूटेस्ट रॉकस्टार, आपकी आत्मा को शांति मिले’।

भूमि पेडनेकर ने शेयर किया भावुक पोस्ट-

वहीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी चंद्रो दादी के निधन की ख़बर सुनकर काफी भावुक हो गईं। भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ कई फोटोज शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिख श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा ‘शूट चंद्रो दादी के आक्समिक निधन से मैं बहुत आहत हूं। ऐसा लगता है कि मेरे कोई अपना चला गया। उन्होंने महानता भरी जिंदगी जी, दूसरे के लिए एक मिसाल थीं। उनकी लीगेसी उन लड़कियों के माध्यम से चलती रहेगी जिन्होंने उन्हें रोल मॉडल के तौर पर अपनाया है’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi ? (@bhumipednekar)

अधूरी रह गई रणदीप हुड्डा की ख्वाइश-

बता दें कि शूटर दादी के निधन की ख़बर सुनते ही बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी काफी भावुक नज़र आए। उन्होंने अपने साथ शूटर दादी के एक फोटो शेयर करते हुए ट्विट किया। अपने ट्विट में रणदीप हुड्डा ने लिखा, ‘म्हारी चंद्रो दादी गई’, मिलना था गाम मैं, गाम मैं नई शूटिंग रेंज का उद्घाटन करना था बात फोड़नी थी कोविड 19 के कारण प्रोग्राम आगे हो गया, अब तो सिर्फ यादगार ही रह जाएगी।

60 की उम्र में की थी करियर की शुरुआत-

चंद्रो तोमर के शूटर दादी बनने के पीछे काफी रोचक और प्रेरणादायक कहानी है। एक इंटरव्यू में शूटर दादी ने बताया था कि वो 60 साल की उम्र की थी जब उन्होंने शूटिंग करने की इच्छा जाहिर की थी तो गांव के लोगों ने उनका मजाक उड़ाया था। लेकिन परिवार के हौंसले ने उन्हें निशानेबाजी में सफलता दिलाई। बता दें कि विश्व में उनको सबसे उम्रदराज निशानेबाज का दर्जा मिला था और शूटर दादी को कई अवॉर्ड के अलावा स्त्री शक्ति सम्मान राष्ट्रपति अवॉर्ड भी मिला है।