इन गुमनाम एक्टर्स का बॉलीवुड से खत्म हो गया फ़िल्मी करियर, दूसरी तरफ सुपरस्टार बन गयीं इनकी पहली हीरोइन

बॉलीवुड में अक्सर ही ऐसा देखा जाता है के कई स्टार्स फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली ही फिल्म से छा जाते हैं| पर हमारे  सामने कई ऐसे सितारे भी आते हैं जिनके पास लुक्स और एक्टिंग दोनों ही होने के बावजूद इन्हें वो नाम और शोहरत नहीं मिल पायी| आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका करियर कहने को शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया| इनके साथ कुछ ऐसा हुआ के इनकी एक्ट्रेसेज को उसी फिल्म से काफी स्टारडम मिला वहीँ उनका नाम धीरे धीरे गुमनाम हो गया|

हरीश कुमार – करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर भी बॉलीवुड के साथ साथ पूरे कपूर खानदान का जाना पहचाना नाम है| करिश्मा के करियर में हरीश कुमार पहले एक्टर रहे जिन्होंने पहले भी कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था| साल 1991 रहा जब करिश्मा कपूर नें अपनी पहली  फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में अभिनय किया| करिश्मा शुरूआती वक्त में उतनी नही चली लेकिन ख़ूबसूरती के चलते उनका इंडस्ट्री में नाम हो गया| वहीँ हरीश के लिए यह मूवी करियर का अंत साबित हुई|

कमल सदाना – काजोल

काजोल को अपने वक्त यानी 90 के दशक की सबसे हिट एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है| इन्होने साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से डेब्यू किया था जिसमें के इनके हीरो कमल सदान रहे| हालाँकि इनके इंडस्ट्री में आने और जाने दोनों का ही कोई ख़ास असर देखने को नहीं मिला|इसके बाद कमल नें ‘रंग’ नाम की एक मूवी की जो के सुपरहिट रही लेकिन इसके बाद इन्होने जो भी फ़िल्में दी सभी लगभग पहली फिल्म जैसी ही रही जिन्होंने इनका करियर क्ग्भ्ग खत्म कर दिया|

विवेक मुशरान – मनीषा कोइराला

विवेक मुशरान नें अपना इंडस्ट्री में पहला डेब्यू सुपरहिट फिल्म ‘सौदागर’ से किया| जिसमें के उनकी एक्ट्रेस मनीषा कोइराला रहीं| इस फिल्म के बाद मनीषा नें कई बड़ी फिल्मों के साथ अपना करीयर चमका लिया| वहीँ विवेक का करियर वहीँ से लगभग ठंडा पड़ गया| कुछ वक्त और बीता और फिर धीरे धीरे उन्हें साइड रोल्स में रखा जाने लगा| अभी की कहें तो टीवी सीरिअल्स और वेब सीरीज में विवेक नजर आते हैं|

शादाब खान – रानी मुखर्जी

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अमजद खान के बेटे शादाब खान की कहें तो उन्हें वन मूवी वंडर का नाम दे दिया गया|  बेहद फेमस रही मूवी ‘राजा की आएगी बारात’ में इन्होने अभिनेत्री रानी मुखर्जी संग अभिनय किया| रानी इस फिल्म के बाद काफी नाम कम चुकी थी पर वहीँ शादाब की कहानी इस फिल्म के बाद से लगभग समाप्त ही हो गयी|

जुगल हंसराज – उर्मिला मंतोडकर

अभिनेता जुगल हंसराज ने साल 1994 में अपना फ़िल्मी करियर फिल्म ‘आ गले लग जा’ से आरम्भ किया| इस फिल्म में जुगल की अभिनेत्री का नाम उर्मिला मंतोडकर था जो के उर्मिला की डेब्यू फिल्म रही| जुगल की बात करें तो इन्होने साल 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ में बतौर चाइल्ड एक्टर भी भीनी किया था| हालाँकि इस मूवी के बाद उर्मिला नें काफी वक्त सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाया परन्तु जुगल के करियर का यह अंत साबित हुआ|