इन अभिनेत्रियों नें शादी के बाद मारी फ़िल्मी दुनिया में एंट्री, आज भी रहता है टॉप हॉटेस्ट एक्ट्रेस में नाम
बॉलीवुड अभिनेत्रियों की अगर हम बात करें तो अक्सर ही देखा जाता है के ये काफी कम उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखती हैं| इसके बाद कुछ सालों अपना नाम बनाकर जैसे ही इनकी शादी हो जाती है तो इनका फिल्मों से नाता टूट जाता है| शादी के बाद जिनका फ़िल्मी करियर खत्म हो गया ऐसी अभिनेत्रियों की आज कोई कमी नहीं है| शादी के बादअक्सर देखा जाता है के अभिनेत्रियाँ फिल्मों से नातात तोड़कर अपने घर पर अधिक ध्यान देने लग जाती है|
इस तरह की अभिनेत्रियों की बात करें तो कई बड़े नाम जैसे करीना कपूर, ऐश्वर्या राय, शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित ने अपना करियर शादी की वजह से समाप्त कर दिया| लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता| आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताएँगे जिनका करियर शुरू ही शादी के बाद हुआ|
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में ख्वाहिश और मर्डर जैसी बोल्ड फिल्मों द्वारा खुद को साबित करने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत की कहानी भी कुछ ऐसी ही है| पहले मल्लिका एक एयर होस्टेस थी| उस वक्त इनका नाम रीना था जिनका के अपने पति संग तलाक हो गया| ऐसे में इन सब के बाद इन्होने फ़िल्मी दुनिया का रुख किया|
अदिति राव हैदरी
पद्मावत जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री अदिति राव की शादी सत्यदीप मिश्रा से साल 2003 में हुई थी| पर कुछ अनबन के चलते 1 साल में ही दोनों का तलाक हो गया| इसके बाद फिल्म दिल्ली 6 से इन्होने बॉलीवुड में कदम रखा|
विद्या मालवदे
विद्या मालवदे जिन्होंने फिल्म |चक दे इंडिया| में गोलकीपर का रोल किया था| इन्हें कौन भूल सकता है| विद्या एक एयर होस्टेस रही थीं जिनकी शादी कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा से हुई थी| पर साल 2000 में एक प्लेन क्रेश हुआ जिसमे इनके पति की मृत्यु हो गयी| इसके लगभग 3 बाद पहली बार ये विक्रम भट्ट की फिल्म इन्तेहा में नजर आई थीं|
चित्रांगदा सिंह
साल 2001 में डस्की ब्यूटी के नाम से चर्चित चित्रांगदा सिंह नें गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा से शादी रचाई| जिसके बाद डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की एक फिल्म |हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी| से साल 2003 में करियर शुरू किया| आज एक बेटे की माँ होने के बाद भी इनका नाम हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आता है.
माही गिल
लगभग 20 साल की उम्र में ही माही नें पहली शादी कर ली थी पर यह रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया| ऐसे में पहले पति से तलाक के बाद इन्होने फिल्मों की तरफ रुख किया और देव डी, साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी कई बड़ी फ़िल्में दी| इतना ही नहीं इनके अभिनय को फैन्स द्वारा काफी सराहा भी गया|
सनी लियोन
बॉलीवुड के साथ अडल्ट इंडस्ट्री में भी सनी लियॉन का काफी नाम है| साल 2011 में इन्होने डेनियल वेबर से शादी रचाई| इसके बाद इन्होने पूजा भट्ट की निर्देशित फिल्म ‘जिस्म 2’ से साल 2012 में बॉलीवुड में एंट्री की| इसके बाद ‘एक पहेली लीला’ और ‘रागिनी एमएमएस 2’ जैसी फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज़ से इन्होने लोगों के दिलों में जगह बनाई|