श्वेता अग्रवाल की प्रेगनेंसी को लेकर सामने आया पति आदित्य नारायण का रिएक्शन, बोले- ‘लोगों ने गलत मतलब बना दिया…’

हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने सिंगर और कई रियलिटी शो में अपनी दमदार होस्टिंग का जलवा दिखाने वाले उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण इन दिनों अपनी एक स्टेटमेंट के चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं. बता दे आदित्य नारायण साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता साथ शादी के बंधन में बंधे थे. और इनकी शादी ने काफी लंबे समय तक सुर्खियां बटोरी थी. इनकी शादी की तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया था. बता दे थोड़े ही समय पहले आदित्य नारायण द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए कहा गया था कि वह अभी अपनी फैमिली पर फोकस करने वाले हैं. जिसका उनके कुछ फैंस ने गलत ही मतलब निकाला और वह सोचने लगे कि जल्द ही आदित्य नारायण पिता बनने वाले हैं. बाद में आदित्य नारायण ने इस बात के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह पिता नहीं बनने वाले बल्कि उनका ऐसा कहने का तात्पर्य यह था कि वह अभी अपनी लाइफ को अपनी पत्नी श्वेता के साथ इंजॉय करना चाहते हैं. उन्होंने अभी तक अपनी फैमिली को आगे बढ़ाने के बारे में नहीं सोचा है.

अपने द्वारा दी गई स्टेटमेंट का खुलासा करते हुए कहा कि, “लोगों ने मेरी बात का गलत मतलब निकाल कर मुझे पिता बना दिया लेकिन यह बात बिल्कुल भी सच नहीं है. इस बात का ध्यान रखूंगा कि आप सब लोगों को इस बात की गलतफहमी ना हो हमें सोशल मीडिया पर अपने शब्दों का सही इस्तेमाल करना चाहिए और मुझे समझ आ गई है.” जानकारी के लिए बता दे एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य नारायण द्वारा इस बात का खुलासा किया गया था कि जब कोरोना काल के चलते देश में लोक डाउन कब माहौल था तो मेरी श्वेता से रोज मुलाकात नहीं हो पाती थी जिसके कारण हम दोनों के बीच झगड़ा होता था.और लोक डाउन के दौरान हमारी शादी करने के पीछे की वजह भी यही थी. सिंगर के पिता उदित नारायण द्वारा बताया गया कि श्वेता और आदित्य पहले से ही लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे इसलिए हम दोनों परिवार वालों की इनकी शादी से कोई आपत्ति नहीं हुई.

बता दे सिंगर होने के साथ-साथ आदित्य नारायण ने कई टीवी रियलिटी शो को भी होस्ट किया है जिसमें ‘सा रे गा मा पा’ और ‘इंडियन आईडल’ जैसे बड़े नाम शामिल है इंडियन आइडल के तो कई सीजनों को आदित्य नारायण द्वारा ही होस्ट गया है. वही सिंगर ने भारती के शो ‘खतरा खतरा’ को भी होस्ट किया है.

जानकारी के लिए बता दे आदित्य नारायण शो को होस्ट नहीं करना चाहते क्योंकि वह चाहते हैं कि अब वह किसी कॉमेडी शो का काम करना चाहते हैं वह अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं. आदित्य नारायण ने उनके द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि, “मैं बस साल 2020 में ही रियल्टी शो को होस्ट कर लूंगा इसके बाद में होस्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दूंगा. क्योंकि मैं अब अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहता हूं अब मैं कुछ बड़ा करना चाहता हूं.”