अमित कुमार के बाद अब सुनिधि चौहान ने किया रियलिटी शोज़ के जजों पर वार, खोल दिया पूरा कच्चा चिट्ठा

फेमस टीवी शो इंडियन आइडल को लेकर विवाद कम नहीं हो रहा. फेमस गायक रहे किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने शो बनाने वालों पर इल्जाम लगाया है उन्होंने बताया कि बस पार्टिसिपेंट की सरहाना करो. चाहे वो कैसा भी गाए. सेम बात पूर्व जज और गायक सुनिधि चौहान ने भी बोली है. सुनिधि ने कहा कि पार्टिसिपेंट की बेकार परफॉरमेंस के बाद भी उन्हें तारीफ करने के लिए बोला जाता था. सुनिधि इंडियन आइडल के पांचवें और छठें सीज़न में जज रही. इस विवाद पर उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से चर्चा की.

उन्होंने बोल सबको ये करना ही है ऐसा नहीं है. पर, हमें उनकी तारीफ करने के लिए बोलते थे. इसी कारण से मैं शो के साथ नहीं टिक सकी. जैसा वो चाहते थे, मैं वो नहीं कर पाई. इसलिए मैंने अलग होना ही ठीक समझा. ये भी एक कारण है कि मैं आज कोई भी रिएलिटी शो जज नहीं कर रही. दरअसल सुनिधि चौहान ने रिएलिटी शोज़ पर बात करते समय बोला कि ऐसे मंच म्यूज़िक एस्पिरेंट्स के लिए बड़ा मंच होता हैं. पर इसमें कलाकार का ही नुकसान है. टीवी पर दिखाई गई उनकी स्टोरी से उन्हें रातों-रात प्रशंसा और पहचान मिलती है. इससे उनमें काबिल बनने की भूख मर जाती है. उनमें से कुछ मेहनत कर लेते हैं. अचानक आई फेम उन्हें मानसिक तौर पर प्रभावित करती है. इसमें इनकी की कोई गलती नहीं. ये सब टीआरपी के नाम पर होता है.

आखिर क्या कहा था अमित कुमार ने?

दरअसल 09 और 10 मई को इंडियन आइडल के दो स्पेशल एपिसोड आए. मंच पर किशोर कुमार को ट्रिब्यूट दिया था. प्रतिभागी ने किशोर दा के 100 गाने गाए. सामने जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक थे. वही किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार को भी बुलाया गया था. वो स्पेशल गेस्ट थे. एपिसोड आया जिसके बाद दर्शकों ने प्रतिभिगीयो को जमकर ट्रोल कर दिया. उन्होंने कहा किशोर कुमार की लेगेसी बिगाड़ रहे हो. एक तरफ अमित कुमार ने बयान दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunidhi Chauhan (@sunidhichauhan5)

टाइम्स ऑफ इंडिया से उन्होंने बोला, मैंने वही किया, जो मुझसे कहा गया. मुझसे कहा गया कि जो जैसा भी गाए, उसको अपलिफ्ट करो क्योंकि ये किशोर दा को ट्रिब्यूट है. मुझे पहले लगा कि मेरे पिता को श्रद्धांजलि दी जा रही है. लेकिन वहां जाते ही जैसा उन्होंने बोला, मैंने ठीक वैसा ही कर दिया. मैंने उनसे बोला था कि स्क्रिप्ट के कुछ हिस्से मुझे पहले ही दे दो, परंतु ऐसा नहीं किया. वहीं अमित ने कहा था कि उनके पिता के लिए रखे गए एपिसोड्स में उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था. वो बस मेकर्स के कहने पर पार्टिसिपेंट्स की बढाई कर रहे थे.