JCB से कटने के बाद 19 घंटे तक जिंदा रही नागिन, दो टुकड़े होने के बाद भी फन फैलाए रही खड़ी

दुनिया में सांपों से सबसे अधिक लोगों में दहशत पाई जाती है. पुरातन कथा कहानियों के अनुसार सांपों में यदि नाग और नागिन का जोड़ा हो तो वह सबसे शक्तिशाली होता है. इसके अलावा आपने हिंदी फिल्मों में भी देखा होगा कि यदि किसी नागिन का नाग मर जाता है तो वे उसका बदला जरूर लेती है. लेकिन आज हम आपको एक नागिन से जुड़ी ऐसी सच्ची घटना बताने जा रहे हैं जो आपके पैरों तले से जमीन खिसका देगी. दरअसल मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन की चपेट में आने से एक नागिन के शरीर के दो टुकड़े हो गए. लेकिन नागिन 19 घंटे तक अपने आधे शरीर के साथ ही जिंदा फन फैलाए हुए खड़ी रही. इस हैरतअंगेज सीन को देखने के लिए वहां भारी-भरकम भीड़ भी जमा हो गई थी यहां तक कि कुछ लोगों ने नागिन के सामने दूध का कटोरा रखकर पूजा पाठ भी करना शुरू कर दिया था. लगातार 19 घंटे तक दर्द से तड़पने के बाद आखिरकार अगली दोपहर में नागिन का संघर्ष टूटा और उसकी मृत्यु हो गई.

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर करही तहसील मुख्यालय पर पुरानी बसंत जिनिंग परिसर से वेस्ट मटेरियल को हटवाया जा रहा था इस दौरान सोमवार की रात करीब 8:00 बजे एक नागिन JCB की चपेट में आ गई और उसके दो टुकड़े हो गए. हालांकि इस नागिन का आधा शरीर बेजान पड़ा था जबकि एक हिस्से में जान बाकी थी. घटना के बाद वे फन फैलाकर वहीं पर खड़ी रही वही उसका आधा कटा हुआ है सभी उसके सामने ही घंटों पड़ा रहा.

जब इस नागिन के बारे में आसपास के लोगों को पता चला तो नाग मंदिर के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग यह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि नागिन आखिर आधे शरीर के साथ इतने लंबे समय तक कैसे जिंदा रह सकती है. जब कई घंटों तक वह फन फैलाए हुए खड़ी रही तो वहां के लोगों ने पूजा पाठ करना शुरू कर दिया और उसके सामने दूध से भरे कटोरे रखने शुरू कर दिए किसी ने वहां पर खड़े होकर शास्त्र वाचन किया तो वही एक जैन संत ने मांगलिक सुनाई.

गौरतलब है कि 19 घंटे के इस लंबे संघर्ष के बाद मंगलवार की दोपहर 3:30 बजे नागिन ने अपनी अंतिम सांस ली. नागिन के देहांत के कुछ समय बाद पूरे विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार आसपास के लोगों द्वारा कर दिया गया. हैरत की बात यह भी है कि अब तक स्थानीय लोग इस घटना से उबर नहीं पाए हैं और आश्चर्यचकित इस बात से भी हैं कि आधा शरीर कटने के बावजूद भी आखिर कोई नागिन कैसे 19 घंटे तक जिंदा रही और एक ही स्थान पर फन फैलाए कैसे खड़ी रह सकती थी.