‘अनीता भाभी’ के बाद अब ये एक्ट्रेस भी छोड़ रही हैं ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो, जानिए क्यों

टीवी सीरियल्स में कई कलाकार काम करते हैं, इनके किरदारों को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. एक बार स्क्रीन पर जम जाने के बाद लोगों के दिलों पर उनकी छाप छूट जाती है. हालाँकि इन कलाकारों को इनकी रियल लाइफ में भी इनके किरदारों के नाम से पहचाने जाते हैं. लेकिन कई कलाकार टीवी शो में आते और एक समय बाद शो को छोड़ कर चले जाते हैं आज उन्हीं में से एक कलाकार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

दरअसल टीवी का पॉप्युलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ को तो आप जरूर देखते होंगे. इस टीवी शो की ‘अनीता भाभी’ के शो से जाने के बाद ही एक और एक्ट्रेस के शो छोड़ने की खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि ‘टेली चक्कर’ की एक रिपोर्ट के अनुसार शो में गुलफाम कली का किरदार निभाने वालीं फाल्गुनी रजनी ने शो छोड़ दिया है. खबरों की मानें तो फाल्गुनी ने यह शो मराठी शो करने के लिए छोड़ा है. काफी समय से यह शो में काम कर रही थी.

वैसे तो काफी समय से फाल्गुनी शो से गायब हैं. लम्बे समय से वह शो में दिख नहीं रही थीं. दरअसल वह ज्यादातर हप्पू सिंह के साथ नजर आती थीं, लेकिन जबसे हप्पू सिंह का नया शो ‘हप्पू की पलटन’ शुरू हुआ है तबसे फाल्गुनी भी शो में कम ही दिख रही थीं. हालांकि अभी इस बारे में शो के मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. लेकिन खबरें सामने आ रही हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शो से गया अनीता भाभी का किरदार अभी तक शो में नई अनीता भाभी नहीं आई हैं. सौम्या 5 साल तक इस शो का हिस्सा रही थीं. फैन्स को इस किरदार का बेसब्री से इंतजार है.

शो छोड़ने पर क्या बोली सौम्या टंडन

आपको बता दें सौम्या ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो ने मेरी ग्रोथ में बहुत योगदान दिया है. मेरी एक यादगार जर्नी रही है. लेकिन अब मैं आने वाले समय में खुद को इस रोल में नहीं देखना चाहती.’ इसलिए मैंने शो छोड़ दिया.

सौम्या के शो छोड़ने पर अंगूरी भाभी ने कही थी यह बात

दरअसल अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा था, ‘हम अनीता भाभी को काफी मिस करेंगे. वह गोरी मेम के किरदार में बहुत परफेक्ट लगती थी. मैं उनके शो छोड़ने के फैसले का पूरा सम्मान करती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हर एक्टर की एक जर्नी होती है. यह जरूरी नहीं कि अगर शो 15 साल तक चल रहा है तो एक्टर को उतने सालों तक शो में काम करना है. हर कोई अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता है’. और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है.