आर्मी कैप्टन से शादी के बाद करोड़ों की मालकिन हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, एक बोल्ड फिल्म से मिली थी पहचान

बॉलीवुड में सफलता मिलना हर किसी के बस की बात नहीं है। यहां हर दिन नए स्टार्स अपनी किस्मत आजमानी पड़ती है। इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां आईं और परदे पर छा गईं लेकिन कुछ ऐसे भी अभिनेत्रियां रही जिन्हें वन फिल्म एक्ट्रेस का टैगलाइन मिला हुआ है। इसका मतलब ये कि वो एक्ट्रेसेस जो सिर्फ एक ही फिल्म से मशहूर हुईं और फिर गायब भी हो गईे। आज हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी की जो एक फिल्म के बाद इंडस्ट्री से लापता ही हो गईं।

ऑफबीट फिल्मों में किया एक्ट्रेस ने काम-

अगर आपने फिल्म मेरे यार की शादी है देखी है तो आपको ट्यूलिप जरूर याद होंगी। जी हां भले ही आज ट्यूलिप जोशी बॉलीवुड से बिल्कुल गुमनाम सी हो गई हैं। एक्ट्रेस ना तो अब किसी इवेंट में नजर आती हैं और ना ही किसी फिल्म में। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब ऐसी ऑफबीट फिल्मों में काम किया, जिसमें उनका रोल देखकर बड़े-बड़े सितारे भी उनके कायल हो जाएं। बता दें कि ट्यूलिप जोशी ने कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया था। बॉलीवुड में वो ज्यादा हिट फिल्में नहीं दे पाई।

फिल्म ‘मातृभूमि’ में किया बोल्ड रोल-

आपको बता दें कि साल 2003 में ट्यूलिप ने फिल्म ‘मातृभूमि’ में काम किया। इस फिल्म की कहानी कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित थी, जिसमें ट्यूलिप ने कल्कि का दमदार रोल प्ले किया। वहीं फिल्म में कल्कि पांच भाइयों से एक साथ शादी करती हैं जिसके चलते हर रात उनको अलग-अलग भाइयों के साथ बितानी पड़ती है। महज 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने क्लास दर्शकों को अपनी तरफ खींचा लेकिन फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा था और परदे पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

बता दें कि फिल्म में लिंग भेद, यौन शोषण, दकियानूसी रिवाज और समाज के दोहरे मापदंडों को दर्शाया गया है। फिल्ममेकर ने कल्कि के इस रोल के लिए कई अन्य अभिनेत्रियों से बात की थी लेकिन बोल्ड सब्जेक्ट के कारण कहीं बात ना बन सकी और फिर इस रोल के लिए ट्यूलिप ने हामी भरी।

आर्मी कैप्टन से हो गया ट्यूलिप को प्यार-

वहीं फिल्मों में काम करते-करते ट्यूलिप को कैप्टन विनोद नायर के साथ प्यार हो गया। दोनों करीब 4 साल तक लिव-इन-रिलेशन में रहे जिसके बाद ट्यूलिप ने साल 2005 में विनोद नायर से शादी कर ली। हालांकि दोनों की शादी की डेट का किसी को पता नहीं चला।

600 करोड़ की मालकिन बनी ट्यूलिप

फिलहाल इन दिनों ट्यूलिप अपने पति विनोद की 600 करोड़ की कंपनी की मालकिन हैं। विनोद इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। विनोद नायर ने साल 1989 से 1995 तक इंडियन आर्मी में रहे हैं। विनोद पंजाब रेजिमेंट की 19वीं बटालियन में रहे थे। जिसके बाद उन्होंने आर्मी छोड़कर वापस मुंबई में शिफ्ट हो गए। विनोद नायर ने नॉवेल ‘प्राइड ऑफ लॉयन्स’ लिखी है। उन्होंने साल 2007 में अपनी ट्रेनिंग और मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म शुरू की।