शादी के सात फेरे के बाद दूल्हा के साथ दुल्हन पहुंची परीक्षा केंद्र, एग्जाम के बाद पूरी हुई अधूरी रस्म

विवाह एक ऐसा पवित्र बंधन होता है, जहां दो प्यार करने वाले लोग एक नए रिश्ते में जुड़ जाते हैं। विवाह इस संसार के लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि विवाह के बंधन से एक स्त्री और एक पुरुष एक साथ आते हैं, जिससे एक नए परिवार का निर्माण होता है, जो इस संसार को आगे बढ़ाने में मदद करता है। इसी वजह से इस रिश्ते को ऐसे ही बरकरार रखने के लिए उस रिश्ते में जुड़ने वाले दो लोगों में एक दूसरे को समझने की क्षमता होनी चाहिए। एक दूसरे के लिए बहुत प्यार होना चाहिए और विश्वास भी होना चाहिए।

ऐसा कहा जाता है कि जब जीवनसाथी साथ देने वाला मिलता है, तो इससे शादीशुदा जिंदगी हंसी खुशी व्यतीत होती है। भले ही जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न हों, परंतु जीवनसाथी के साथ से हर परेशानी का सामना किया जा सकता है। वैसे हम सभी लोग यह जानते हैं कि शादी के सात फेरे लेने के बाद दुल्हन अपने दूल्हे के साथ ससुराल जाती है। दुल्हन के आने का दूल्हा के परिजनों के द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जाता है। जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचता है फिर वहां का माहौल देखने लायक होता है।

लेकिन इसी बीच एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दुल्हन शादी के सात फेरे लेने के बाद अपने ससुराल जाने की जगह परीक्षा केंद्र पहुंच जाती है। वहीं दूल्हा उसे परीक्षा केंद्र पर छोड़ कर आता है। परीक्षा देने के बाद दूल्हा के साथ दुल्हन ससुराल के लिए रवाना हो जाती है। दुल्हन के जोड़े में परीक्षा दे रहे इस परीक्षार्थी को देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरत में पड़ गया था।

शादी के 2 घंटे बाद थी परीक्षा

दरअसल, आज हम आपको जिस खबर के बारे में बता रहे हैं यह झारखंड के गिरिडीह जिले से सामने आई है, यहां पर एक अनोखी शादी देखने को मिली है। बता दें कि मूंडरूयो पंचायत के बिहारो निवासी सुनील मंडल की बेटी शीतल कुमारी की शादी मंगलवार को कोडरमा जिले के तिलैया निवासी कैलाश साव के पुत्र सपन कुमार के साथ तय हुई थी।

रीति-रिवाजों के साथ उनकी शादी करीब 12:00 बजे हुई। वहीं 2:00 बजे से दुल्हन की परीक्षा भी होनी थी, जिसकी वजह से दुल्हन सात फेरे लेने के बाद अन्य रस्मों को छोड़कर एग्जाम देने पहुंच गई। दुल्हन के जोड़े में लड़की को परीक्षा लिखता देख, वहां मौजूद लोग हैरान हो गए थे। यह पूरी कहानी इलाके सहित सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बनी हुई है।

परीक्षा के बाद पूरी हुई अधूरी रस्म

आपको बता दें कि दुल्हन शीतल कुमारी की 11वीं कक्षा की परीक्षा चल रही थी, जिसकी वजह से शादी के सात फेरे लेने के बाद दुल्हन शादी के जोड़े में ससुराल जाने की जगह दूल्हे के साथ सीधा परीक्षा केंद्र पहुंच गई। सात फेरे लेने के बाद शीतल कुमारी अन्य रस्मों को अधूरा छोड़कर एग्जाम देने बगोदरा स्थित गर्ल्स हाई स्कूल पहुंची। परीक्षा के बाद जब वह घर आई तब बाकी रस्में पूरी की गई और उसे ससुराल के लिए रवाना किया गया। यह कहानी पूरे जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग शीतल के कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं और प्रेरणा स्रोत कदम भी बता रहे हैं।