श्रीलंका से जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ संग डिनर पर पहुंचे कप्तान शिखर धवन, भुवी भी पत्नी नुपुर के साथ आए नज़र

कोरोना काल के बीच बेशक इस बार आईपीएल को रोक दिया गया था. लेकिन अब जब लॉकडाउन हटा है तो नए गाइडलाइन के साथ सब कुछ पहले से बेहतर होता प्रतीत हो रहा है. वहीँ इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम भी वनडे सीरीज खेल रही है. बीते दिन शिखर धवन की कप्तानी के अंडर भारत ने श्रीलंका साथ हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. दरअसल, दुसरे वनडे के दौरान भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया था जिसके बाद वह तीन मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे बढ़ रहे हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिखर धवन की कप्तानी के अंदर भारतीय क्रिकेट टीम का यह पहला इंटरनेशनल टूर मैच है. शिखर धवन को सभी खिलाडी ‘गब्बर’ के नाम से बुलाते आए हैं. हाल ही में हमारे गब्बर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में शिखर धवन के साथ उप- कप्तान भुवनेश्वर और कोच राहुल द्रविड़ देखे जा सकते हैं. फोटो में यह सभी एकसाथ डिनर करते दिखाई दे रहे हैं और काफी खुश भी प्रतीत हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

बता दें कि धवन और भुवनेश्वर दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आए दिन दोनों खिलाडी कोई न कोई नई तस्वीर या विडियो शेयर करते ही रहते हैं. फैंस भी इनके पोस्ट्स को काफी पसंद करते हैं. बता दें कि डिनर वाली इस तस्वीर में शिखर धवन ने एक कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, “अद्भुत कंपनी के साथ एक बेहद खूबसूरत शाम.” बता दें कि तस्वीर में भुवनेश्वर की पत्नी नुपुर भी नज़र आ रही हैं. जानकारी के लिए बता दें कि दुसरे वनडे के दौरान उप- कप्तान भी फॉर्म में नज़र आए और बेहतरीन पारी खेली. भुवनेश्वर और दीपक चाहर ने साथ में मिलकर छोर को लंबे समय तक संभाले रखा था. दोनों ने 8वें विकेट के लिए 84 रन बना कर भारतीय टीम को इस रोमांचक सीरीज में जीत दिलवाई.

खेल के दौरान जहाँ दीपक चाहर ने 69 रन बनाए तो वहीँ हमारे भुवनेश्वर उर्फ़ भुवी ने नाबाद 19 रन बना कर टीम को अपना सहयोग दिया. इस खेल में भारत ने श्रीलंका के 276 स्कोर को मात दे कर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. बता दें कि इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने भी अर्ध शतक बनाया था. उन्होंने महज़ 44 गेंदों पर 53 रन स्थापित किए. गौरतलब है कि अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इस शुक्रवार को खेला जाना है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी- 20 सीरीज भी होगी.