सालों बाद ऐश्वर्या राय नें बताया, कैसे बर्बाद हो गयी थीं इनकी शादी की दूसरी सालगिरह, बिन सेलिब्रेट किये ही लौट गये घर

अक्सर ही लोग नई नई शादी के बाद अपनी सालगिरह को यादगार बनाने के लिए काफी कुछ करने की कोशिश करते हैं जिससे के जिंदगी का वह लम्हा उन्हें हमेशा याद रहे| इस मामले में हमारी आपकी तरह बॉलीवुड सितारे भी कुछ मिलती जुलती ही सोच रखते हैं| और दूसरा इनके पास न ही किसी चीज़ की कमी है के ये जो सोचे उसे पूरा न कर पाए| ऐसे में कई बार ऐसा देखा गया है बॉलीवुड और टीवी दुनिया के सितारे भी डेस्टिनेशन वेडिंग वगैरह भी करते हैं जिससे के उनकी शादी यादगार हो जाये| तो कई लोग अपनी पहली सालगिरह पर भी तमाम कोशिशे करते हैं जिससे के उसे यादगार बना पायें|

ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के एक बेहद ही चर्चित कपल की सेकंड अनिवर्सरी के बारे में बताने जा रहे हैं के कैसे इनकी शादी की दूसरी सालगिरह पर इनके लिए कुछ ऐसी यादें बनी जिन्हें ये जिंदगी भर नही भूलने वाले हैं| ये कोई और नही बल्कि बॉलीवुड के जाने माने कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन हैं जिन्होंने अपनी पहली डेट का एक्सपीरियंस शेयर किया था| उस वक्त इनकी शादी को अधिक वक्त नही हुआ था|

दरअसल यह खुलासे यब हुए थे जब बच्चन परिवार की बहु ऐश और पति अभिषेक एक इंटरव्यू में थे और इनसे इनकी लव लाइफ से जुड़े सवाल किये जा रहे थे| बता दें के पहली बार सवाल सुनकर दोनों की हसी छूट गयी जिसके बाद अभिषेक ने ही अपनी दूसरी डेट के बारे में सभी बातें बताई| अभिषेक नें बताया के कैसे उन्होंने शादी की दूसरी सालगिरह के लिए समुद्र के किनारे ऐश्वर्या संग रोमांटिक डिनर प्लान किया था| पर आगे उन्होंने बताया के कैसे उनकी यह सरप्राइज डेट खराब हो गयी|

ऐश नें इस डेट को लेकर कहा के लोगों को नजाने कैसे बीच के किनारे कैंडललाइट डिनर रोमांटिक लगता है| और न जाने क्यों लोग इसे सबसे रोमांटिक तरीके से अनिवर्सरी या रिलेशनशिप में इस्तेमाल करते हैं| उनके अनुसार बीच के किनारे डेट का आईडिया और उनका एक्सपीरियंस बिल्कुल भी अच्छा नही रहा और इस सब के पीछे का कारण भी ऐश्वर्या नें इंटरव्यू में ही कह डाला|

ऐश्वर्या नें कहा के बीच किनारे कैंडललाइट एक बिल्कुल ही बकवास आईडिया है क्योंकि बीच के किनारे एक तो ढंग से मोमबत्तियां जल नही पाती| इसके पीछे का कारण बताते हुए ऐश नें कहा के बीच पर चल रही हवाएं पूरा मूड बिगाड़ देती हैं क्योंकि इन हवाओं के चलते मोमबत्तियां जल नही पाती या फिर बार बार बुझ जाती हैं और दूसरी अगर हवाएं कम भी हैं तब भी एक दिक्कत तो आणि ही आनी है|

इस दूसरी दिक्कत को लेकर ऐश नें कहा के आपका पूरा डिनर तो कैंडललाइट के चक्कर में खराब हो ही जाना है क्योंकि बीच पर चल रही हल्की हवा भी खाने को रेत से भर देती है जो के अच्छे खासे माहौल को बिगाड़ देता है|

ऐसे में इन बातों को सुनते हुए लगता तो कुछ ऐसा ही है के बीच के किनारे डिनर करना और अपनी दूसरी सालगिरह का ऐश का अनुभव अधिक अच्छा नही रहा|