Site icon NamanBharat

जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद मां के साथ जमीन पर बैठकर खाया था खाना, 29 साल पुरानी तस्वीर ने जीता फैंस का दिल

ऐश्वर्या राय बच्चन की गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती है। मौजूदा समय में ऐश्वर्या राय किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ऐश्वर्या राय के बेहतरीन अभिनय और उनकी सुंदरता के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होते हैं। ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और लोग उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी कायल हैं। ऐश्वर्या राय दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही खूबसूरती से फिल्मों में किरदार निभाती हैं।

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। विश्व सुंदरी का खिताब जीतना एक बहुत बड़ी बात है, जो हर किसी के बस में नहीं होता है। जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था तो उस समय उनकी मां वृंदा राय भी उनके साथ ही मौजूद थीं और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने के बाद ऐश्वर्या राय ने उनके साथ लंच भी किया था।

ऐश्वर्या राय ने 87 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया था। जब उन्होंने यह खिताब जीता था, तो उसके बाद उन्होंने मां वृंदा राय के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया था। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने अपने सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज भी पहना हुआ था। अब ऐश्वर्या राय बच्चन की 29 साल पुरानी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें ऐश्वर्या राय को अपनी मां के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए देखा जा सकता है।

29 साल पुरानी तस्वीर ने जीता दिल

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें देखा जा सकता है कि मिस वर्ल्ड का ताज ऐश्वर्या राय के सिर पर सजा हुआ दिखाई दे रहा है। वह साड़ी पहने मां वृंदा राय के साथ जमीन पर बैठी हुई हैं और खाना खा रही हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की इस सादगी पर फैंस फिदा हो गए हैं। ऐश्वर्या राय की साधारण अदा की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

ऐश्वर्या राय की इतिहास के पन्ने में दबी इस फोटो को हिस्टोरिक विड्स नाम के एक टि्वटर हैंडल द्वारा साझा किया गया है। फोटो देखकर लोग अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एडवर्ड फॉक्स नाम के ट्विटर यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए यह लिखा “ये देख कर अच्छा लगा कि खूबसूरत लोग इतने शालीन हैं और अपने परिवार के साथ हैं।” वहीं अमित चंद नाम के एक यूजर ने लिखा “लोगों को अपने सौम्यता भरी शुरुआत को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।” वहीं कुछ यूजर्स ऐश्वर्या राय बच्चन को भारत का गर्व बता रहे हैं। इस ट्वीट पर कई लोगों ने ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ की है।

रवि पोसावनिक नाम के एक फोटोजर्नलिस्ट ने कमेंट बॉक्स में यह लिखा “अगर मैं गलत नही हूं तो ये तस्वीर मंगलुरू शहर के वामंजर स्कूल में ली गई थी। शहर के टॉप फोटोग्राफर अन्नु मंगुलू ने ये तस्वीर खींची थी।” उन्होंने लिखा है जब ये तस्वीर ली गई थी तब उनका करियर शुरू ही हुआ था। उन्होंने बताया कि खाना खाने से पहले ऐश्वर्या ने वहां बच्चों से बातचीत भी की थी।”

 

 

 

 

 

Exit mobile version