जया बच्चन ने बहु ऐश्वर्या राय को भेंट किए कीमती गहने, पहन कर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, देखें फोटोज

फिल्म एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का हर कोई लोहा मानता है. ऐश्वर्या राय बच्चन उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने न केवल अपने स्टाइलिश और आइकॉनिक अंदाज़ से फैंस का दिल जीता बल्कि एक्ट्रेस के कपड़े पहनने के तरीका लोगो आज भी भाता है. बदलते ट्रेंड्स, जाने-माने फैशन डिज़ाइनर्स, स्टाइल एक्सपर्ट के बीच रहने वाली ऐश्वर्या यूं तो कभी भी अपने लुक्स में एफर्ट्स डालने में कमी नहीं करती. वहीं हेवी ट्रेडिशनल साड़ियों का भी ऐश्वर्या की अलमारी में खास स्पेस रहता है, जिन्हें वह अक्सर तीज-त्योहारों पर पहनती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब ऐश्वर्या राय ने सास जया बच्चन के स्टाइल को कॉपी किया था.

खूब जमी इस सास-बहू की जोड़ी

बता दें यह मामला साल 2010 का है, जब ऐश्वर्या राय अपनी सास जया बच्चन के संग एक इवेंट में गई थी. सास-बहू की ये जोड़ी अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ के म्यूजिक लॉन्च में एक साथ रहीं , जिसकी थीम पूरी तरह से बंगाली फैशन पर थी थीम के बेस्ड पर ही जया और ऐश्वर्या ने अपने लुक को पूरा किया. ऐश्वर्या राय ने सफ़ेद एंड गोल्डन रंग की साड़ी चुनी तो वहीं जया बच्चन इस दौरान लाल और सफेद रंग की पारंपरिक साड़ी, जो पूरी तरह सास-बहू के लुक पर जच रही थी.

देखते रह गए लोग

दरअसल ट्रेडिशनल लुक के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस इवेंट के लिए असम की ट्रेडिशनल मूंगा सिल्क से बुनी वाइट एंड गोल्डन साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने बंगाली स्टाइल में लपेट रखा था. ऐश्वर्या की साड़ी रोशनी में काफी खिल रही थी. साड़ी का बेस एकदम सिंपल था, लेकिन हेमलाइन पर सोने के तारों का काम इस ऑउटफिट को काफी एलिगेंट बना रहा था.

लग रही थीं बेहद खूबसूरत

वहीं लुक पूरा करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साड़ी के साथ डार्क टोन मेकअप, बोल्ड आईज, बीमिंग हाइलाइटर, झिलमिलाता आईशैडो, लाइट लिप शेड, माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और बालों को खुला रखा, जिसके साथ सिल्वर कोल्हापुरी चप्पल पहनी, जो पूरी तरह उनके लुक के साथ मैच कर रही थी. ऐश्वर्या ने सोने के झुमके की एक जोड़ी के साथ, मैचिंग का रानी हार और अपने दोनों हाथों में प्लेन चूड़ियों के साथ मंगलोरियन स्टाइल के गोल्ड के कड़े पहने हुए थे, जोकि उनकी सास जया बच्चन ने उन्हें शादी के समय दिए थे.

आपको बता दें कि मंगलोरियन स्‍टाइल कड़ों में हाथ की बारीक नक्‍काशी का काम होता है कंगन में उभार लाने के लिए साइड में मोती जैसे स्टड्स डिजाइन बने रहते हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. यही नहीं, मंगलोरियन जूलरी में आपको मंगलौर की ट्रेडिशनल आर्ट दिखती है.