शादी के दिन ऐश्वर्या राय ने पहना था 45 लाख रूपये का मंगलसूत्र, जानिए बेटी होने के बाद आखिर क्यों बदलना पड़ा

मशहूर फिल्म एक्टर और बच्चन खानदान के वारिस अभिषेक बच्चन ने बहुत ही प्यारी और पूर्व विश्व सुंदरी रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ शादी रचाई थी. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या और एक्टर अभिषेक पहली बार फिल्म ‘गुरु’ के सेट पर मिले थे, जहां पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज कर दिया था. बाद में दोनों की शादी पूरे रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार संपन्न हो गई. दरअसल शादी के समय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने भी पारंपरिक कांजीवरम साड़ी कैरी की हुई थी. आपको बता दें कि, ऐश्वर्या राय की साड़ी की कीमत लगभग 75 लाख रुपए बताई जाती थी. वहीं शादी के दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर आज भी काफी वायरल होती रहती हैं.

क्यों बदल दिया मंगलसूत्र?

हालाँकि शादी पूरी हो जाने के बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिनेता अभिषेक पूजा करने के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर रवाना हुए थे. और उस समय ऐश्वर्या राय ने 45 लाख रुपए का मंगलसूत्र पहन रखा था. पूजा के दौरान ऐश्वर्या राय की फोटोज में मंगलसूत्र साफ नजर आ रहा था जो कि, डबल लेयर में बना हुआ था. वहीं ऐश्वर्या के इस मंगलसूत्र की लम्बाई काफी थी, जिसमें डायमंड का बेहद खूबसूरत पेंडेंट भी हो रखा था.

बता दें कि उसके बाद ऐश्वर्या राय ने यह मंगलसूत्र कई साल तक पहन कर रखा, परंतु एक दिन शादी के कई साल बाद उन्होंने अपना मंगलसूत्र बदल लिया है. हालाँकि पेन्डेन्ट अब भी वही था, पर ऐश्वर्या ने अपना मंगलसूत्र डबल लेयर से सिंगल लेयर में छोटा करवा लिया कि, जो कि उनके नेक लाइन तक ही आ रहा है. इसके अलावा भी गहनो को लेकर कुछ बदलाव उनमें देखे गए. जाहिर सी बात है कि जरूर किसी न किसी वजह से ऐश्वर्या राय ने अपने मंगलसूत्र को छोटा करवाया.

आराध्या के जन्म के बाद लिया ये फैसला 

हालाँकि ऐश्वर्या राय का छोटा मंगलसूत्र देख कर सभी के मन में यही प्रश्न आ रहा था कि, आखिर ऐश्वर्या राय ने ऐसा क्यों कर दिया है? तो आज हम आपको बता दे कि, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के जन्म हो जाने के बाद इस तरह की चीजों का विशेष ख्याल रखना शुरू कर दिया है. दरअसल बेटी के जन्म हो जाने के बाद ऐश्वर्या राय ने भारी गहनो से दूरी बनाना शुरू कर दिया और मंगलसूत्र भी छोटा करवा लिया है. ताकि इससे आराध्या को गोद में उठाते वक्त किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आ पाए.