ये हैं अजय देवगन का पूरा परिवार, तस्‍वीरें देखकर आपको भी होगी हैरानी

आए दिन बॉलीवुड से जुड़ी कई सारी खबरें सामने आती रहती है वहीं ये बात भी सच है कि पहले कि अपेक्षा अब बॉलीवुड स्‍टार ज्‍यादा चर्चा में रहते हैं और उन्‍हें चाहने वालो की संख्‍या भी लाखों की तादात में बढ़ गई है। हर कोई अपने चहेते स्‍टार के नीजी जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातें जानना चाहता है।  ये बात भी सच है कि बॉलीवुड के जो स्‍टार हैं उनकी रियल लाइफ पर्दे से बिल्‍कुल अलग होती है।

वहीं आपको बता दें कि बॉलीवुड दुनिया में ऐसे कई लोग आते हैं जो अपनी किस्‍मत आजमाना चाहते हैं लेकिन वो कहते हैं न कि हर किसी के किस्‍मत में ये दिन नसीब नहीं होता है कि वो नाम और पैसे कमा सके लेकिन वहीं कुछ सफल हो जाते हैं। ऐसे में बहुत कम ऐसे एक्टर या एक्ट्रेस होते है जो लोगों के दिलों पर राज करते है। ऐसे कम ही एक्टर होते है जिन्हें दर्शक दिलों जान से प्यार करते हैं।

आज हम आपको अजय देवगन के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही मशहूर हैं और आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। अजय देवगन एक ऐसे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता है जो सिर्फ अपने दमदार अभिनय और परफॉरमेंस की बदौलत ही आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ साथ फैंस के दिलों पर राज करते है। इन्हें बॉलीवुड का सबसे सफल अभिनेता भी माना जाता है।

आप सभी अजय देवगन के बारे में तो बखूबी जानते होंगे लेकिन आज हम आपको उनके परिवार के बाकी सदस्यों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल आपको बता दें कि अजय देवगन के पिता का नाम वीरू देवगन और माता का नाम वीना देवगन है। अजय देवगन 3 भाई बहन है। निनमे एक अजय देवगन, एक भाई और एक बहन शामिल है। जिनका नाम अनिल देवगन और बहन का नाम नीलम देवगन है।

बताते चलें ि‍कि हलचल, गुंडाराज जैसी कुछ फिल्मों में अजय देवगन और काजोल काम कर रहे थे। काजोल खूब बोलने वाली लड़की थी तो अजय देवगन खामोश रहने वाले इंसान। दोनों का मिजाज एक-दूसरे से अलग था और यही बात आकर्षण का केन्द्र बनी। दोनों में दोस्ती हो गई और कब वे एक-दूसरे को चाहने लगे, पता ही नहीं चला। बस, एक दिन अजय और काजोल ने शादी का फैसला लिया और वो कर कर दिखाया।

जब अजय और काजोल ने शादी की तब मीडिया में इस शादी को लेकर काफी कुछ लिखा गया। काजोल आजाद खयाल वाली लड़की थी, जबकि अजय का परिवार पारंपरिक था। कहा गया कि यह बेमेल जोड़ी है और यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब वो एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं इन दोनों को एक बेटी न्यासा और एक बेटा जिसका नाम युग है।

फूल और कांटे की सफलता के बाद अजय देवगन को कई फिल्में ऑफर हुईं और ज्यादातर में करिश्मा कपूर थीं। जिगर (1992), धनवान (1993), संग्राम (1993), शक्तिमान (1993) और सुहाग (1994) जैसी फिल्में बहुत ही कम अंतराल में प्रदर्शित हुईं। इनमें अजय की हीरोइन करिश्मा थीं। दोनों का ज्यादातर वक्त सेट पर ही बीतता था।