मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, अब बेटे आकाश अंबानी बने नए चेयरमैन

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भला कौन नहीं जानता। मुकेश अंबानी का नाम भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार है। मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। अगर बात बिजनेसमैन के उद्योग के बारे में की जाए तो वह अरबों का उद्योग करते हैं। मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि पुरे अंबानी परिवार को भी किसी परिचय की जरूरत नहीं है। सालों से बिजनेस की दुनिया पर राज कर रहे सबसे प्रसिद्ध परिवारों में से एक अंबानी फैमिली ने एक बहुत बड़ी घोषणा की है। जी हां मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) उनकी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नए चेयरमैन बन गए हैं।

आखिरकार बिजनेस की दुनिया के टाइकून मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और सारी जिम्मेदारी अपने बेटे आकाश अंबानी को सौंप दी है। दरअसल, 27 जून 2022 को रिलायंस जियो कंपनी के बोर्ड ने एक बैठक में आकाश अंबानी को अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। आकाश अंबानी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के नए चेयरमैन होंगे।

27 जुलाई से मुकेश अंबानी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा पर मुहर लगी, तो इस बैठक में आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन बनाने पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी। अकाश अंबानी 27 जून 2022 से ही प्रभावी तौर पर रिलायंस जियो के नए चेयरमैन बन गए हैं। वहीं अन्य पदों पर पंकज मोहन पवार कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे। हालांकि इसके लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी की जरुरत होगी। जबकि रमिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी एडिशनल डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे।

आपको बता दें कि आकाश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे हैं। आकाश अंबानी साल 2014 में रिलायंस जियो के बोर्ड में शामिल हुए थे। मौजूदा समय में रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जिसने 2021-22 की चौथी तिमाही में 4,171 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट घोषित किया है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 20.4 फीसदी बढ़कर 17,358 करोड़ से 20,901 करोड़ रुपए रहा है।

आपको बता दें कि आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। इसके बाद वह अपने पारिवारिक कारोबार से जुड़ गए थे। वह जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं। रिलायंस जियो के नए चेयरमैन अकाश अंबानी पहले कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। मुकेश अंबानी फ्लैगशिप कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे। मुकेश अंबानी के इस्तीफे और आकाश अंबानी की नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है।

आकाश अंबानी ने साल 2019 में श्लोका मेहता से शादी की। आकाश अंबानी को ऐसे समय रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया गया है जब देश में अगले कुछ महीनों में 5G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी हो रही है। बता दें कि जियो के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय अकाश अंबानी को ही दिया जाता है। साल 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था। वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी अकाश अंबानी ने कड़ी मेहनत की थी।