बिना तलाक के राजेश खन्ना से अलग हो गई थी डिंपल कपाड़िया, फिर अक्षय कुमार ने कुछ ऐसे मिलाया थे इन्हें…

अपने समय की जानी मानी एक्ट्रेस रही डिंपल कपाड़िया ने साल 1973 में बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना से लव मैरिज कर ली थी. हालाँकि एक्ट्रेस डिंपल तब अपनी पहली फिल्म बॉबी कर रही थीं. वहीं शादी के बाद एक्ट्रेस डिंपल ने फिल्में करनी बंद कर दीं थी. कुछ समय बाद राजेश खन्ना के साथ रिश्ते बिगड़ने लग गए औऱ 1983 में वह बिना तलाक दिए ही उनसे अलग रहने लगी थी. आपको बता दें कि लगभग 25 साल बाद दामाद अक्षय कुमार ने डिंपल और राजेश खन्ना को फिर से एक साथ ला दिया था.

दरअसल ऐसा कहा जाता है कि राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि शादी के बाद डिंपल फिल्मों में काम करती रहे डिंपल को इस बात से दिक्कत थी दोनों के रिश्ते खराब होने में इस बात का बड़ा हाथ था. इसलिए बिना तलाक के ही दोनों अलग हो गए थे. और अलग अलग रहने लग गए थे. हालाँकि कुछ समय बाद ही जब राजेश खन्ना का करियर डूबने लग गया था तो वह शराब और सिगरेट के चक्कर में फंसते चले गए थे. एक्ट्रेस डिंपल को राजेश खन्ना की हरकतें ठीक नहीं लगती थी और इन्हीं सब के चलते उन्होंने पति से अलग होने का फैसला कर लिया था. हालांकि दोनों का कभी तलाक नहीं हुआ था.

गौरतलब है कि साल 1983 में डिंपल कपाड़िया दोनों बेटियों को लेकर अलग रहने लग गई थी राजेश खन्ना भी अकेले रह गए थे फ्लॉप करियर और बिखरे रिश्ते ने राजेश खन्ना को बिल्कुल अकेला कर दिया. वो अंदर ही अंदर जलने लगे थे. आपको बता दें कि साल 2001 में अक्षय कुमार की शादी ट्विंकल खन्ना से हो गई थी. शादी के बाद अक्षय डिंपल और राजेश खन्ना को एक करने में लग गए थे साल 2008 में अक्षय ऐसा करने में सफल भी हो गए.

दरअसल तब राजेश खन्ना की तबीयत खराब रहने लग गई थी. उन्हें आर्थिक तंगी ने भी बुरी तरह तोड़ दिया था हालत ये थी कि राजेश खन्ना अपने बंगले को पेंट भी नहीं करवा पा रहे थे. इसके बाद अक्षय कुमार ने अपने ससुर की आर्थिक परेशानियों को दूर किया था वह अकसर उनके साथ समय बिताने लग गए तभी अक्षय को महसूसस हुआ कि राजेश खन्ना को परिवार की बेहद आवश्यकता है.

बता दें कि अक्षय कुमार ने अपनी सास डिंपल को मना लिया कि वह इस बुरे समय में राजेश खन्ना के साथ रहने लगे उन्हें सहारा दें. कई बार मनाने के बाद डिंपल भी राजी हो गई थी. वहीं आखिरकार साल 2008 में डिंपल ने 25 साल बाद राजेश खन्ना की जिंदगी में बतौर पत्नी वापसी कर ली थी तब से राजेश खन्ना के निधन तक वह साथ ही रही थी..