लगातार फ्लॉप होने के बाद अब 3 महीनों में 3 बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, जानिए इनके नाम और रिलीज़ डेट

अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा जगत के दमदार अभिनेता है उनको बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है. इस अभिनेता ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान एक से बढ़कर एक कई सारी दमदार फिल्मों में दमदार एक्टिंग कर लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है दर्शको अक्षय कुमार की फिल्में खूब पसंद आती है. लेकिन अब एक्टर को अपनी फिल्मों के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि बीते कुछ समय से अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा पाने में असफल साबित हो रहे हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय की जमकर क्लास ले रहे हैं.

गौरतलब है कि अब कई लोग सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि, ‘अब वह 1 साल में चार फिल्में लाना बंद करें.’ खिलाड़ी कुमार को कहा जा रहा है कि वह भले ही 1 साल में एक या दो फिल्मों में अभिनय करते हुए दिखाई दे लेकिन पूरी तैयारी के साथ आए और अच्छा अभिनय करें. लेकिन ऐसे लोगों को अब यह खबर और भी ज्यादा हैरान कर सकती है कि अब साल में चार नहीं बल्कि अगले 3 महीने में अक्षय कुमार की तीन फिल्में रिलीज होने जा रही है. चलिए जानते हैं कि आखिर कार कौन सी है यह तीन फिल्में जो जल्द ही सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

यह है अक्षय कुमार की आने वाली तीन फिल्में

अपनी जिंदगी के 54 साल पूरे कर चुके अक्षय कुमार के लिए बीते 1 साल काफी ज्यादा कठिनाई हो भरा निकला. क्योंकि उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘बेल बॉटम’, ‘अतरंगी रे’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘पृथ्वीराज चौहान’ तक दर्शकों पर कुछ खास जादू बिखेर नहीं पाई. खास तौर पर 3 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई ‘पृथ्वीराज चौहान’ बॉक्स ऑफिस पर ही बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. जिसके चलते अभिनेता को काफी सारी आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन अभी जल्द ही एक्टर की तीन फिल्में रिलीज होने जा रही है.

गौरतलब है कि इन तीन फिल्मों में सबसे पहले नंबर पर है निर्माता आनंद एल. राय की ‘रक्षा बंधन’ जो कि 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली निर्देशक रणजीत तिवारी की ‘कठपुतली’ फिल्म का है और लिस्ट में आने वाली तीसरी फिल्म का मान है ‘रामसेतु’ है जो कि 24 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. रक्षाबंधन और फिल्म रामसेतु को सिनेमाघरों में तो वही कठपुतली फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा.

‘कठपुतली’ का नाम पहले कुछ और रखा गया था

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली मूवी ‘रक्षाबंधन’ और ‘रामसेतु’ की रिलीजिंग डेट तो पहले से ही की जा चुकी थी. लेकिन ताजा मामला तो उनके मूवी कठपुतली का सामने आ रहा है. आप सब लोग जानते हैं कि पहले इस मूवी का नाम ‘मिशन सिंड्रेला’ रखा गया था. लेकिन हाल ही में फिल्म मेकर ने मूवी का नाम बदलकर कठपुतली कर दिया है. वही पहले या फिल्म मिशन सिंड्रेला नाम से सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी. लेकिन अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों को नाकाम होता हुआ देखने के बाद फिल्म निर्माताओं ने इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया.