Site icon NamanBharat

‘अक्षय कुमार ने उड़ाया था मेरे रंग का मजाक’,26 वर्षों बाद इस एक्ट्रेस ने बताई आपबीती

इन दिनों गोरे व सांवले रंग को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. मामला इस कदर बिगड़ा है कि जानी मानी फेयरनेस क्रीम के ब्रांड ‘फेयर एंड लवली’ ने अब अपनी क्रीम के नाम से फेयर शब्द को हटाने का फैसला कर लिया है. वहीँ बॉलीवुड में भी कुछ अभिनेता और अभिनेत्रियाँ अपने रंग को लेकर आपबीतियाँ सुना रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के खिलाडी कुमार उर्फ़ अक्षय कुमार के साथ काम करने वाली एक एक्ट्रेस ने 26 साल बाद एक बड़ा खुलासा किया है. इस अभिनेत्री का यह कहना है कि अक्षय कुमार ने उनके डार्क रंग का मजाक उड़ाया था. आईये जानते हैं आखिर कौन है ये एक्ट्रेस.

बता दें कि हाल ही अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के एक युवक की काले रंग के चलते हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से हर देश में ‘ब्लैक लीव्स मूवमेंट’ की शुरुआत की गई है. इस अभियान के बाद भारत में भी रंग के फर्क को लेकर बहस होनी शुरू हो गई. वहीँ अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री शांति प्रिया ने इस बारे में अपनी राय व्यक्त की है. शांति प्रिया को हम ‘सौगंध’ और ‘इक्के पे इक्का’ जैसी फिल्मों में अभिनय करते देख चुके हैं.

शांति प्रिया ने कहा कि उनका सांवला रंग उनकी जिंदगी में ग्रहण की तरह था जिसकी वजह से अक्सर उन्हें सैंकड़ों लोगों के सामने जलील होना पड़ता था. टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शांति प्रिया ने कहा कि, “आज भले ही सांवले रंग को लेकर लोग दबे मुंह से बातें करते हैं. लेकिन 90 दशक में रंग को लेकर सबके सामने सरेआम बातें सुना दी जाती थी.” उन्होंने आगे भावुक होते हुए बताया कि उनके रंग के चलते अक्सर उन्हें भेदभाव का शिकार होना पड़ा है.

इंटरव्यू के दौरान शांति प्रिया ने बताया कि, “साल 1994 में फिल्म सिक्के पे इक्का की शूटिंग की जा रही थी. इसमें मेरा किरदार थोडा मॉडर्न दिखाया जाना था इसलिए मुझे छोटी ड्रेस पहनने के लिए कहा गया था. ड्रेस के साथ मैंने स्किन कलर के स्टॉकिंग्स भी पहन रखे थे. इस बीच एक सीन ऐसा भी आया, जब अक्षय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि शांति आपके पैर में बड़े ब्लड क्लॉट अहिं. जब मैंने उनसे पुछा कहा? तो उन्होंने कहा कि ज़रा अपने घुटने तो देखिए. दरअसल मेरे घुटने की स्किन स्टॉकिंग के अंदर से दिख रही थी जिसको अक्षय पॉइंट आउट करना चाहते थे.”

इस बीच शांति ने कहा कि अक्षय का उनके रंग के बारे में ऐसे पॉइंट आउट करना उन्हें बिलकुल अच्छा नहीं लगा. वह सबके सामने तब असहज महसूस करने लगी थीं. उन्होंने कहा कि, “भला कोई एक एक्टर दुसरे एक्टर का ऐसे कैसे मजाक उड़ा सकता है. वो भी जब इतने लोग सामने हों.”वहीँ शांति प्रिया के बयान के बाद अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल करने लगे. जिसके बाद बयान में बदलाव करते हुए शांति प्रिया ने एक पोस्ट में लिखा, “अक्षय कुमार ने जो कुछ भी कहा था वह महज़ एक मजाक था. उनका इरादा मुझे दुःख पहुँचाने का बिलकुल भी नहीं था. मैं उनके कम को पसंद करती हूँ और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूँ.”

Exit mobile version