अक्षय कुमार से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये सितारे रखते हैं आर्मी परिवार से ताल्लुक

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमाया है। आज यह सितारे बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड में ऐसे बहुत से स्टारकिड्स भी हैं जिनको विरासत में ही एक्टिंग के गुर और फिल्में मिल जाती हैं परंतु कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिनका फिल्मों से दूर-दूर तक कोई भी नाता नहीं होता है परंतु इसके बावजूद भी कई कलाकारों ने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है।

ऐसे कई कलाकार हैं जो इंडियन आर्मी के बैकग्राउंड से आते हैं। जहां पर बच्चों को बचपन से ही अनुशासन सिखाया जाता है ना कि एक्टिंग, इसके बावजूद भी कुछ सितारे देश के सबसे जाने-माने कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आर्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं। अक्षय कुमार काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अपने अनुशासित स्वभाव और दिनचर्या के लिए भी जाने जाते हैं। यह “खिलाड़ियों के खिलाड़ी” नाम से मशहूर हैं। अक्षय कुमार के पिता जी का नाम हरि ओम भाटिया है, जो मिलिट्री ऑफिसर थे। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। अमृतसर से दिल्ली आकर वह UNICEF में अकाउंटेंट की नौकरी करने लगे।

प्रीति जिंटा

लाखों दिलों की धड़कन डिंपल गर्ल यानी प्रीति जिंटा बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं। प्रीति जिंटा के पिता जी का नाम दुर्गानंद जिंटा है, जो आर्मी में अधिकारी थे परंतु प्रीति जिंटा के पिताजी की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, उस समय के दौरान प्रीति जिंटा की उम्र महज 13 वर्ष की थी। इस हादसे में प्रीति जिंटा की मां भी बुरी तरह से घायल हो गई थीं। प्रीति जिंटा के भाई दीपांकर भी भारतीय सेना में अधिकारी हैं।

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हैं। इसके साथ ही वर्ष 1994 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर चुकी है उसके बाद उन्होंने 18 साल की आयु में मिस यूनिवर्स 1994 का ताज भी उन्होंने अपने नाम किया। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन के पिता विंग कमांडर शुबीर सेन इंडियन एयर फोर्स में थे। अब वह रिटायर्ड हो चुके हैं परंतु आज भी वह डिसिप्लिन में अपना जीवन व्यतीत करते हैं।

गुल पनाग

अभिनेत्री गुल पनाग के पिताजी का नाम हरचरणजीत सिंह है। रिटायर्ड अधिकारी पनाग एक जाने-माने सैन्य अधिकारी हैं। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित भी किया गया है। अब वह डिफेंस एनालिस्ट के तौर पर कई जगह लिखते हैं। आपको बता दें कि गुल पनाग कई फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं।

निमरत कौर

अभिनेत्री निमरत कौर भी आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। निमरत कौर के पिता जी का नाम भूपेंद्र सिंह है, जो सेना में मेजर का पद संभाल चुके हैं। उनके पिताजी सेना में इंजीनियर थे। साल 1994 में उनकी पोस्टिंग कश्मीर में हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान निमरत कौर ने यह बताया था कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने उनके पिताजी का अपहरण कर लिया था और फिर वह दूसरे आतंकियों को छुड़ाने की मांग कर रहे थे परंतु मांग पूरी ना होने के कारण मेजर भूपेंद्र सिंह को उन्होंने मार दिया था। आपको बता दें कि निमरत कौर लंच बॉक्स और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

अनुष्का शर्मा

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अनुष्का शर्मा का जाना माना नाम है। अनुष्का शर्मा के पिताजी कर्नल अजय कुमार शर्मा आर्मी में थे, जिसकी वजह से उनका देश भर में कई स्थानों पर ट्रांसफर होता रहता था। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के पिता जी जब इंडियन आर्मी से रिटायर हुए थे तो वह कर्नल के पोस्ट पर थे।

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पिताजी अशोक और उनकी माता जी मधु दोनों ही इंडियन आर्मी में डॉक्टर के पद पर काम कर चुके हैं। इसी वजह से बचपन से ही प्रियंका चोपड़ा और उनके भाई को डिसीप्लिन में रहना सिखाया जाता था। आपको बता दें कि साल 2013 में कैंसर के कारण प्रियंका चोपड़ा के पिता जी अशोक चोपड़ा का निधन हो गया था।