Site icon NamanBharat

कभी होटल में झूठे बर्तन धोया करता था बॉलीवुड का ये एक्टर, आज इंडस्ट्री का है सुपरस्टार

कई लड़के लड़कियां अपने ऊंचे ऊंचे सपने लेकर हर रोज मुम्बई नगरी में आते हैं ताकि वो अपने सपनों को एक चेहरा दे सकें। मुम्बई आने वाले ज्यादातर लोगों का सपना एक्टर बनना होता है। लेकिन एक्टर बनना हर किसी की किस्मत की बात नहीं होती इसलिए जो अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत रखते हैं और कुछ न कुछ करके अपने सपने को मंजिल तक पहुंचा ही देते है। यूं तो हर किसी की किस्मत स्टार किड्स जितनी अच्छी नहीं होती कि उन्हें बॉलीवुड में हीरो या हीरोइन बनने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता।

अपने दम पर इंडस्ट्री के बने खिलाड़ी-

लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार्स है जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई है। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के एक ऐसे ही स्टार की जो अपने शुरूआती दिनों में एक समय में होटल के बर्तन धोया करते थे। लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते पर आज इंडस्ट्री पर राज कर रहे। इतना ही नहीं इनकी साल में 3-4 फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं। दरअसल हम किसी ओर की बात नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बात कर रहे हैं जो एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें हर उम्र का दर्शक देखना पसंद करता है। अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल के जरिए अक्षय ने हर किसी के दिल पर राज किया है।

सामाजिक मुद्दों पर बनाते हैं फिल्में-

वहीं अक्षय अक्सर अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक मुद्दों को दर्शकों के साथ रूबरू करवाते हैं। इतना ही नहीं अक्षय की हर फिल्म का कॉन्सेप्ट सबसे हट कर होता है। लेकिन एक मामूली इंसान से सुपरस्टार बनने का सफर अक्षय के लिए इतना आसान नहीं था। बता दें कि अक्षय बॉलीवुड में आने से पहले एक आम इंसान की जिंदगी जी रहे थे। अक्षय फिल्मों में आने से पहले एक होटल में वेटर का काम करते थे।

स्कूल में बच्चों को सिखाते थे मार्शन आर्ट-

बताया जाता है कि बैंकॉक में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने के बाद अक्षय को भारत में कुछ खास काम नहीं मिल पाया था। लेकिन अपने खर्चा निकालने के लिए अक्षय वेटर का काम करने लगे। इतना ही नहीं अक्षय ने 6 महीनों तक ढाका में सेल्समेन की नौकरी भी की। जिसके बाद अक्षय दिल्ली वापिस आ गए और मुंब के स्कूल में बच्चों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देने लगे।

ऐसे हुई अक्षय की बॉलीवुड में एंट्री-

वहीं स्कूल में बच्चों को मार्शन आर्ट की ट्रेनिंग देते समय किसी ने अक्षय को मॉडलिंग की सलाह दी जिसके बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट करवाया। फिर क्या था अक्षय को छोटे-मोटे असाइनमेंट्स मिलने लगे और धीरे-धीरे वह मॉडलिंग इंडस्ट्री में पॉपुलर होने लगे। जिसके बाद साल 1991 में अक्षय ने बॉलीवुड में डेब्यू करते हुए अपनी पहली फिल्म ‘सौगंध’ की। यहां से अक्षय ने अपने करियर को रफ्तार दी और पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।

गौरतलब है कि अक्षय बेहद ही डिसीप्लेन लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं और हर रोज सवेरे 4 बजे अपने दिन की शुरूआत कर लेते हैं। इतना ही नहीं अक्षय में शराब और सिगरेट पीने जैसी कोई में कोई भी बुरी आदत नहीं है। अक्षय सिर्फ अपने करियर और समाज सेवा में विश्वास रखते हैं।

Exit mobile version