सुरों की मलिका अलका याग्निक ने झेले हैं कईं दुख, शादी के बाद 27 साल तक पति से रहना पड़ा था दूर

संगीत की दुनिया में अलका याग्निक बहुत बड़ा और लोकप्रिय नाम है. बॉलीवुड से लेकर अलका याग्निक ने कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी गायकी की है और हर जगह सफल रही है. अलका की ज़्यादातर गायिका बेहद सुरीली टोन और खूबसूरत लिरिक्स में रिकॉर्ड की जाती है. यही सादगी भरी गायकी दर्शकों को खूब पसंद आती है. अलका याग्निक इंडस्ट्री में उस समय की गायिका है जब ज्यादा शोर शराबा दर्शकों को पसंद नहीं था और वह सादगी और प्यार से भरे गाने पसंद करते थे.

बता दे अलका याग्निक अब 55 साल की हो चुकी है. उन्होंने ‘प्यार की झंकार’ और ‘मेरे अंगने में’ जैसे गानों से अपने करियर की शुरुआत की थी और तबसे आज तक हिट साबित हुई है. प्रोफेशनल लाइफ में हम सबने अलका को हिट समझा है मगर क्या आप जानते है उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत संघर्ष है. आइए जाने उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में.

हालांकि अलका याग्निक ने 14 साल से म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाई हुई है और उन्होंने 2 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए और 16 भाषाओं में गाने गाए लेकिन उन्होंने अपनी इस कामयाबी के पीछे कहीं न कहीं बहुत संघर्ष भी किया है. अल्का ने साल 1989 में शिलॉन्ग स्थित बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की थी. लेकिन दोनों 27 साल से अधिक समय तक एक दूसरे से दूर रहे. ये दूरी न चाहते हुए भी इन दोनो को काटनी पड़ी थी.

दरअसल नीरज का बिजनेस शिलॉन्ग में था और अलका को मायानगरी मुंबई में रहकर कैरियर बनाना था. एक तरफ नीरज अपने बिजनेस में व्यस्त थे तो दूसरी तरफ अलका भी अपने सपने पूरे कर रही थी. ऐसे में दोनों के लिए एक दूसरे से दूर रहना एक बेबसी से ज़्यादा मजबूरी बन गई थी. लॉन्ग डिस्टेंस निभाना हर किसी की बात नहीं होती ऐसे में इन दोनों के रिश्ते में बहुत चुनौतियों भी आई मगर दोनों का रिश्ता चलता गया. हालांकि नीरज मौका निकालकर मुंबई जरुर आया-जाया करते थे लेकिन दोनो ने अपनी शादी का ज्यादा हिस्सा एक दूसरे से दूर ही बिताया है. अलका ने बच्चो की परवरिश भी खुद ही की है.

बहरहाल अल्का ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, “नीरज ने मुंबई में बिजनेस शुरू करने की कोशिश की थी. लेकिन वो एक छोटे शहर से थे और मुंबई में खुद को स्थापित नहीं कर पाए. यहां बिजनेस शुरू करने के बाद उनका बहुत सारा पैसा डूब गया. इसलिए मैंने उनसे कहा कि वे शिलॉन्ग में ही अपना बिजनेस करें.” अलका की बात सुनते हुए दोनो लॉन्ग डिस्टेंस में रहे और मौके बेमौके एक दूसरे से मिलते रहे.