टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक पाई है कामयाबी, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है अब आलोक नाथ
टीवी से बड़े पर्दे तक का सफ़र तय करने वाले आलोक नाथ को आज किसी पहचान कि जरूरत नहीं है. ‘हम आपके हैं कौन’ से लेकर ‘मैंने प्यार किया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में बाबूजी का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी अलग छवि बनाने वाले आलोक नाथ को हर बच्चा-बच्चा जानता है. आलोक नाथ कि फैन फॉलोविंग लाखों में है. लोग उनके यूनिक अंदाज़ को काफी पसंद करते आए हैं. एक समय में आलोक नाथ का नाम मी टू से भी जुड़ चूका है. बहरहाल आज हम इनके करियर से जुडी कुछ अहम बातें आपको बताने जा रहे हैं. सबसे पहले बता दें की आलोक नाथ ने ‘गांधी’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्मों और टेलीविज़न पर कईं बेहतरीन किरदार निभाए हैं. क्या आप जानते हैं की आलोक नाथ एक रोल के लिए कितनी फीस लेते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
बता दें कि आलोक नाथ को सर्वश्रेष्ठ पिक्रचर के लिए ऑस्कर अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है. अपने एक्टिंग करियर में आलोक नाथ ने एक से बढ़कर एक भूमिकाएं निभाई हैं और करोड़ों रुपए की जायदाद बनाई है. उनके हार्ड वर्क का नतीजा यह है कि आज वह बेहद लग्जरी और रॉयल लाइफ स्टाइल जी रहे हैं. धारावाहिकों की बात करें तो आलोक नाथ ने 1980 में आने वाले सीरियल ‘रिश्ते नाते’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी इसमें उन्होंने बाबूजी का किरदार निभाया था. इसके 2 साल बाद यानि कि 1982 में हॉलीवुड की आई फिल्म ‘गांधी’ से उन्होंने फिल्मों में शिरकत की थी. इस फिल्म में उन्होंने फेमस तैयब मोहम्मद का किरदार निभाया था. खबरों की माने तो तैयब मोहम्मद का किरदार निभाने के लिए लोकनाथ को 20 हजार रूपये मिले थे. एक इंटरव्यू के दौरान आलोक नाथ ने यह खुलासा किया था कि उन्हें थिएटर करने के दौरान केवल ₹60 मिलते थे. ऐसे में एक बार उन्होंने मेकर से बोला कि मुझे ₹100 फीस दी जाए लेकिन मेकर्स ने कहा था कि 20 हजार में डील डन करते हैं. इसके बाद वे 20,000 सुनकर हैरान रह गए थे.
एक किरदार के लिए लेते हैं इतनी फीस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्मों में करेक्टर रोल प्ले करने के लिए आलोक नाथ को सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर के तौर पर जाना जाता है. कमाई के मामले में वह कई न्यू कमर और कईं दिग्गज हस्तियों को मात देते हुए नजर आते हैं. उन्होंने आखिरी बार ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में घसीटा राम का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें 40 लाख फीस दी गई थी. बेशक वे लीड किरदार नहीं निभाते लेकिन उनकी एक्टिंग उन्हें स्टार कास्ट का बड़ा हिस्सा बनाती है. सोनू के टीटू की स्वीटी ने उन्हें कई अभिनेताओं पर हावी कर दिया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था.
इतनी संपत्ति के हैं यह मालिक
आलोक नाथ ‘बुनियाद’ नाम के टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं जो कि आज तक का सबसे कामयाब टीवी सीरीज माना जाता है. इसी सीरियल ने उन्हें एक्टिंग इंडस्ट्री में जगा दी थी और उन्हें भारी रुपया मिलने लग गया था. उन्होंने एक से बढ़कर एक रोल प्ले किए और कभी पीछे नहीं मुड़ कर देखा. आज उनके पास 75 करोड़ रूपये की जायदाद है इसमें समय के साथ-साथ लगातार इजाफा भी हो रहा है. गौरतलब है कि अपनी हर फिल्म के रोल के बदले आलोक 40 से 50 लाख रूपये फीस लेते हैं. उनके पास ऑडी Q3 और ऑडी A4 जैसी कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं. आलोक नाथ को कईं बड़े ब्रांड्स के लिए जाना जाता है वह टीवी में कई विज्ञापनों में दिखाई देते हैं.