गरीब और लाचार लोगों के लिए मसीहा बन चुका है अमन, अपनी बाइक एंबुलेंस से देता है फ्री सेवा

ऐसे बहुत से लोग हैं जो गरीबी के चलते बहुत से कष्टों का सामना कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति दु:ख और पीड़ा के समय में साथ देता है और लाचार जरूरतमंद लोगों की सहायता करता है वही दुनिया में आपका सच्चा हितैषी होता है। लेकिन ऐसे लोग बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। आज हम आपको एक ऐसे युवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसने अपना पूरा जीवन जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर दिया है। जी हां, यह युवा अपनी बाइक एंबुलेंस के माध्यम से दिन-रात गरीब और लाचार लोगों की सेवा में जुटा हुआ है।

हम आपको जिस युवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम अमन यादव है, जो लावारिसों की नि:स्वार्थ भाव से 5 वर्षों से सेवा में लगा हुआ है। अमन को जो भी लाचार व्यक्ति दिखता है, वह उसकी मदद के लिए तुरंत सामने आ जाता है। अमन का यही उद्देश्य है कि कहीं भी लावारिस और लाचार बीमार व्यक्ति हो तो उसको समय पर इलाज मिल जाए। अमन पहले साइकिल से गरीब लोगों की सेवा करता था परंतु साइकिल चोरी होने के बाद अब उसको बाइक एंबुलेंस मिल गई है, जिसके जरिए उसके काम में तेजी आ गई है।

अमन का कहना है कि अगर वह सड़क पर पड़े हुए लावारिस मरीजों को देखता है तो उसके मन में दया आ जाती है। उसने बताया कि बाइक एंबुलेंस से वह कहीं भी आसानी से जल्दी पहुंच जाता है। अमन ने बताया कि पहले लावारिस मरीजों की सूचना सरकारी अस्पताल के लोगों को दी जाती थी परंतु वहां पर उनका ठीक प्रकार से इलाज नहीं हो पाता था। लाचार और बेबस मरीज सरकारी अस्पताल के बाहर ऐसे ही पड़े रहते थे। बाद में अमन ने खुद ऐसे मरीजों की सहायता करने का फैसला लिया। अमन को अगर सड़क के किनारे पड़े मरीज की सूचना मिलती है तो वह तुरंत ही अपनी बाइक एंबुलेंस से मौके पर पहुंचकर मरीज की मरहम पट्टी करता है।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कोरोना काल में आम आदमी का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका था। संकट की इस घड़ी में भी अमन ने जरूरतमंद लोगों की सहायता की। अमन ने जरूरतमंद लोगों के घर तक दवाइयां पहुंचाने का काम किया। अमन का कहना है कि बहुत बार लोग दवाइयों के पैसे के अलावा भी सेवा कार्य के लिए अधिक पैसे देने लगते हैं, लेकिन मैंने कभी भी ज्यादा पैसे नहीं लिए। यह सेवा मेरी जिंदगी है। असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता करके मुझे आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है।

आपको बता दें कि अमन को बनारस के लोग अमन कबीर के नाम से जानते हैं। बनारस के लोगों से उन्हें स्नेह प्राप्त होता है। अमन का ऐसा कहना है कि हर किसी इंसान को जरूरतमंद लोगों की सहायता जरूर करनी चाहिए। उनका कहना है कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए किसी का इंतजार ना करें। आप जितना कर सकते हैं उतनी मदद कीजिए। अगर दुनिया को बेहतर बनाना है तो सभी लोगों को मिलकर काम करना पड़ेगा।

अमन के सेवा भाव को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस भी सहायता करती है। अमन ने सरकारी अस्पतालों में लावारिस मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी उठाई है, जिसकी लड़ाई वह लगातार लड़ रहे हैं। अपनी बाइक एंबुलेंस से वह लोगों की सहायता करके काफी खुश हैं। अमन की हेल्पलाइन नंबर 8587553080 है इस पर किसी भी मरीज की सूचना दी जा सकती है।