अक्षय कुमार को अपना दामाद बनाने के लिए राज़ी नहीं थी डिंपल कपाड़िया,अमर सिंह ने मना कर भरवाई थी हामी

कुछ लोग अपने व्यवहार के लिए मशहूर होते हैं. ऐसे ही दिवंगत पूर्व सांसद रहे अमर सिंह अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते थे. दरअसल वह अपने दोस्तों के इतने करीब हो जाते कि उनके परिवार के अहम और जरूरी फैसलों में भी उनका हस्तक्षेप रहा करता था. हालाँकि यह उनका व्यक्तित्व ही था. आपको बता दें कि राजेश खन्ना की पत्नी और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी अमर सिंह की बहुत अच्छी दोस्त रही थी. वहीं दोस्ती इतनी मजबूत थी कि डिंपल की बेटी ट्विंकल खन्ना की अक्षय कुमार के संग शादी अमर सिंह की रजामंदी के बाद ही संपन्न हो पाई थी.

आपको बता दें कि अमर सिंह और डिंपल कपाड़िया अमिताभ बच्चन के द्वारा रखी गई एक पार्टी में मिले थे. वहीं पहली बार दोनों की बातचीत हुई थी, दोनों ने साथ डांस किया और फिर काफी अच्छे दोस्त बन गए. इनकी दोस्ती के काफी चर्चे थे. दरअसल अमर सिंह ने डिंपल कपाड़िया के साथ मलयालम भाषा की एक फिल्म भी की हुई है. इस फिल्म में वह एक म्युजिक टीचर बने थे. रील और रियल लाइफ दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

गौरतलब है कि डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार से शादी करना चाहती थीं. लेकिन डिंपल खन्ना इस रिश्ते के लिए बिल्कुल राजी नहीं थीं. हालाँकि फिर अमर सिंह की वजह से दोनों की शादी का रास्ता साफ हुआ. बता दें कि अमर सिंह भी ट्विंकल को अपनी बेटी की तरह मानते थे. जब उन्हें ये बात पता चल गई तो उन्होंने अक्षय कुमार से मिलने की इच्छा जताई थी.

वहीं एक टीवी इंटरव्यू में अमर सिंह ने खुद बताया था कि जब मैं अक्षय कुमार से मिला था तो मुझे अक्षय कुमार बहुत सहज और नॉर्मल क्लास का व्यक्ति लगा था. और अपने रूट से बहुत प्रेम करने वाला लगा था. बड़े चाव से बैंकॉक के रेस्टॉरेंट की बातें साझा की थी. और किस तरह से श्रीदेवी की फोटो वहां लगाए रहते थे. और ये ख्वाहिश रखते थे कि कभी श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिल जाए और मौका मिल भी गया था लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो पाई वो अलग चीज है.

हालाँकि अमर सिंह को पहली मुलाकात में ही अक्षय भा गए थे. उन्होंने अक्षय कुमार को अपनी तरफ से हां कर दिया था और फिर इस रिश्ते के लिए डिंपल कपाड़िया को भी मना लिया था और आखिरकार साल 2001 में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी हो गई. इस शादी में अमर सिंह ने घर के किसी सदस्य की तरह ही जिम्मेदारियां संभाली थीं. और ट्विंकल को अपनी बेटी की तरह विदा किया.