फिल्म की रिलीज से पहले दरगाह पहुंची अमीषा पटेल हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ‘ये गदर 2 को फ्लॉप करवा के मानेगी’
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म “गदर 2” को लेकर इन दोनों काफी सुर्खियों में हैं और इस फिल्म के प्रमोशन में वह काफी व्यस्त चल रही हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल “गदर 2” में तारा सिंह और सकीना का किरदार फिर से निभाते हुए नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से फैंस “गदर 2” की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
तारा सिंह-सकीना की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल ने अभी से फिल्म के लिए प्रमोशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को अमीषा पटेल दरगाह गई हुई थीं, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अमीषा पटेल का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह माहिम स्थित एक दरगाह गई थीं। जहां पर उन्होंने लोगों को खाना बांटा लेकिन अमीषा पटेल को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
दरगाह जाने पर ट्रोल हुईं अमीषा पटेल
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अमीषा पटेल ब्लैक कलर का सूट पहनकर दरगाह पहुंची थीं। वीडियो में देख सकते हैं कि अमीषा पटेल वहां पर लोगों को खाना बांटती हुई नजर आ रही हैं। अमीषा पटेल का यह नेक काम सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है और वह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के इस काम की तारीफ की है, तो वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि गदर 2 सुपर फ्लॉप होगी।
सोशल मीडिया यूजर्स को अमीषा पटेल का दरगाह जाना पसंद नहीं आया और इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि “लगता है गदर 2 फ्लॉप होने वाली है। राम मंदिर जाओ। अब वहीं कुछ कर सकते हैं।” वहीं एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “हिट होने के लिए तो किसी भी लेवल तक जाते हैं ये लोग।” एक अन्य यूजर ने लिखा है “सकीना फिर पाकिस्तान चली गई।” ऐसे ही बहुत से लोग हैं जो अमीषा पटेल के वीडियो को देखने के बाद उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
गदर 2 को ये फिल्में देंगी टक्कर
आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “गदर 2” का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें सनी देओल का जबरदस्त एक्शन देख फैंस दीवाने हो गए और वह इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही 11 अगस्त के दिन ही दो अन्य फिल्में भी दस्तक देंगी। रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की “एनिमल” और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज होने वाली है। यह तीनों ही फिल्में एक साथ रिलीज होंगी। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किस का पलड़ा भारी रहता है।