अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक संग किए सिद्धिविनायक के दर्शन, बप्पा के सामने माथा टेक लिया आशीर्वाद

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता हैं। यह अपने आप में एक ऐसी शख्सियत हैं, जो भारत के साथ देश-विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। हर वर्ग का आदमी चाहे बच्चा हो या बूढ़ा, सभी इनको बेहद पसंद करते हैं। इनका व्यवहार भी हर किसी के साथ एक सा है और यह अपने फैंस के लिए हर रविवार समय निकालकर उन सभी से मिलने अपने घर के बाहर आते हैं। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का किंग या शहंशाह तथा महानायक जैसी कई उपाधियां दी गई हैं।

भले ही अमिताभ बच्चन की उम्र 80 साल की हो गई है परंतु अभी भी यह शोबिज में काफी एक्टिव हैं। बात चाहे फिल्मों की हो या फिर टीवी की। बात दें अमिताभ बच्चन की लेटेस्ट फिल्म “ऊंचाई” 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन अपने बेटे व एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे।

बेटे अभिषेक संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अमिताभ बच्चन

आपको बता दें कि फिल्म “ऊंचाई” की कामयाबी की प्रार्थना करने के लिए बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक शुक्रवार की सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन बप्पा के आगे सिर झुका कर, हाथ जोड़े हुए दिखाई दिए। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ बप्पा के दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान क्रीम कलर के कुर्ता-पायजामा और जैकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी बहुत जच रही है। आपको बता दें कि बच्चन परिवार शुभ दिन और पर्व पर बप्पा का आशीर्वाद लेता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देख सकते हैं कि अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों ही गणपति बप्पा के आगे नतमस्तक हुए नजर आ रहे हैं। बच्चन परिवार सिद्धिविनायक मंदिर में खूब आस्था रखता है। ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंची थीं।

फिल्म “ऊंचाई” के बारे में

वहीं अगर हम अमिताभ बच्चन की फिल्म “ऊंचाई” की बात करें तो अब तक इस फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यूज सामने आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा होगा। आपको बता दें कि फिल्म ‘ऊंचाई” की कहानी चार दोस्तों की है। इनमें से एक दोस्त का सपना होता है कि वह माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करे। लेकिन सपना पूरा होने से पहले ही अनहोनी होती है और उस दोस्त की मृत्यु हो जाती है। तब बाकी तीन दोस्त उम्रदराज होने के बावजूद भी अपने दोस्त की इस आखिरी इच्छा को पूरा करने की प्रण लेते हैं फिर कैसे वह सभी दोस्त इस प्रण को पूरा करते हैं। इसके लिए आपको सिनेमाघरों में जाना होगा।

वहीं अगर हम अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो “ऊंचाई” के अलावा वह अगले साल “गणपत”, “घूमर”, “द उमेश क्रॉनिकल्स”, “बटरफ्लाई” और “प्रोजेक्ट के” जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।