Site icon NamanBharat

अमिताभ के परिवार की इस फोटो में दिखने वाली पेंटिंग है बेशकीमती, जानिए ‘बैल’ का क्या है असली दाम

बॉलीवुड सितारों की इस साल की दिवाली काफी स्पेशल साबित हुई है खासतौर पर अमिताभ बच्चन के परिवार ने इस साल दिवाली को काफी धूमधाम से मनाया है क्योंकि उनका पूरा परिवार इस दिन एक साथ एकत्रित हुआ था. ऐसे में बीते दिनों बिग बी ने अपने परिवार की कुछ फोटोस भी सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसमें उनके साथ परिवार का हर सदस्य नजर आ रहा था. इन फोटोज ने इंटरनेट यूजर्स के बीच खासी चर्चा बटोरी थी. इनमें से एक फोटो ऐसी भी थी जिसको रातों-रात लोगों ने वायरल कर दिया इस तस्वीर की खासियत कुछ और नहीं बल्कि तस्वीर में दिखने वाली है खास तरह की पेंटिंग थी. आइए जानते हैं आखिर इस पेंटिंग में ऐसा क्या खास था जो इसको लोगों ने इतना चर्चित कर दिया.

यह था फोटो में खास

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि अमिताभ बच्चन ने जो फैमिली फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था उसमें सुर्खियां बटोरने वाली पेंटिंग असल में एक बैल की थी. दरअसल बच्चन परिवार के बैकग्राउंड में एक बड़ी सी पेंटिंग दिखाई दे रही थी जिसमें आप एक विशालकाय बुल साफ तौर पर देख सकते हैं. इस पेंटिंग में बैल के अगले पैर एक तरह से सीधे तरह से उससे जुड़े हुए थे हालांकि यह पेंटिंग काफी अजीब थी लेकिन हर किसी फैन का ध्यान इस पेंटिंग पर जरूर पड़ गया था.

बेशकीमती है यह पेंटिंग

गौरतलब है कि बिग बी के ड्राइंग रूम में लगी इस पेंटिंग का दाम काफी अधिक है. क्या आपके मन में भी इस पेंटिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस को किसने बनाया है और इसकी कीमत कितनी हो सकती है तो चलिए आपको हम बताते हैं इसकी असली कीमत. दरअसल बिग बी के घर में लगी इस पेंटिंग को मंजीत बावा ने बनाया था जो कि कम से कम 4 करोड रुपए की कीमत रखती है. हालांकि इस पेंटिंग की कीमत काफी अधिक है लेकिन अमिताभ बच्चन के घर ऐसी न जाने कितनी ही वस्तुएं मौजूद है जो अपने हाई प्राइस के लिए जानी जाती हैं. उन्हीं में से उनकी यह एक पेंटिंग भी शामिल है जो काफी उच्च दाम रखती है और अच्छा खासा आर्ट भी दर्शाती है.

कौन है मंजीत बावा?

मंजीत बावा असल में भारतीय माइथोलॉजी और सूफी दर्शन से प्रेरित पेंटर थे जिनका जन्म पंजाब के धुरी में हुआ था. मंजीत हमेशा से जानवरों, फ्लूट मोटिफ, प्रकृति और इंसान से जुड़े अलग-अलग आईडिया से पेंटिंग बनाते रहते थे. उनके फेमस पेंटिंग में मां काली और भगवान शिव की पेंटिंग भी शामिल है. अमिताभ बच्चन के घर में वैसे पेंटिंग्स की कोई कमी नहीं है लेक्जिन उनकी यह बैल वाली पेंटिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी हुई है हर कोई इस फोटो को देख कर आकर्षित हो रहा है और लाइक्स व कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया रख रहा है.

 

Exit mobile version