Site icon NamanBharat

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पहुंचे हाईकोर्ट, 21 दिनों की मांगी मोहलत, इस वजह से दुखी हैं बिग बी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भला कौन नहीं जानता। यह एक ऐसी शख्सियत हैं, जो भारत के साथ देश-विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। हर वर्ग का आदमी चाहे बच्चा हो या बूढ़ा, सभी उनको बहुत पसंद करते हैं। दुनिया भर में अमिताभ बच्चन के फैंस की संख्या करोड़ों में है। हर कोई इनकी अदा, इनकी आवाज, इनकी एक्टिंग का दीवाना है। अमिताभ बच्चन का व्यवहार भी हर किसी को बहुत पसंद आता है।

अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और इन्होंने अपने दमदार अभिनय के बलबूते इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है। अमिताभ बच्चन का इंडस्ट्री में एकतरफा नाम चलता है। इसी वजह से आज के समय में इन्हें पूरी फिल्म इंडस्ट्री अच्छी तरह से जानती है। अमिताभ बच्चन के पास किसी भी चीज की कमी नहीं है। यह अपनी जिंदगी बेहद आलीशान और शानदार तरीके से जीते हैं।

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी बेहद तगड़ी है। अक्सर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों का विषय बने रहते हैं। आजकल हर जगह अमिताभ बच्चन की ही बात हो रही है। अमिताभ बच्चन बहुत दुखी हैं, जिसके चलते वह हाईकोर्ट पहुंचे और उन्होंने 21 दिनों की मोहलत मांगी है।

ऐसे में हर कोई यह जानने के इच्छुक है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अमिताभ बच्चन हाईकोर्ट पहुंच गए। आखिर अमिताभ बच्चन किन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं? आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अमिताभ बच्चन ने हाईकोर्ट का दरवाजा क्यों खटखटाया है, इसके बारे में बताएंगे।

जानिए क्या है मामला

अमिताभ बच्चन इस समय एक बड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं जिसकी वजह से इन दिनों हर जगह इन्हीं की बातें हो रही है। अमिताभ बच्चन ने अपनी एक मुसीबत का हल निकालने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आपको बता दें कि मुंबई बीएमसी बहुत ही जल्द अमिताभ बच्चन के आलीशान बंगले प्रतीक्षा पर बुलडोजर चढ़ाने वाला है जिसके कारण अमिताभ बच्चन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी वजह से बिग बी हाईकोर्ट पहुंचे हैं।

दरअसल बात ऐसी है कि संत ज्ञानेश्वर मार्ग को चौड़ा करने के लिए बंगले की दीवार तोड़ी जा रही है। यह मार्ग प्रतीक्षा बंगले से शुरू होकर एस्कॉन मंदिर की ओर जाता है। जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया यह पहला बंगला बताया जाता है। इस आलीशान बंगले से अमिताभ बच्चन के पिता की याद यादें जुड़ी हैं। इसके अतिरिक्त इसी क्षेत्र में अमिताभ बच्चन के तीन और बंगले स्थित है।

जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई फिलहाल सिर्फ 45 फुट की है। बीएमसी इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 60 फुट करना चाहती है ताकि जो यहां रोजाना जाम लगता है उससे छुटकारा पाया जा सके। इसी वजह से अमिताभ बच्चन ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने अमिताभ बच्चन को 3 हफ्ते यानी 21 दिनों की मोहलत दी है ताकि बिग बी अपना पक्ष रख पाएं।

अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट

अगर हम अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो यह बैक टू बैक कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। अमिताभ बच्चन बहुत ही जल्द अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म “रन-वे 34” में दिखाई देंगे। इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म “ब्रह्मास्त्र” में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं।

 

 

Exit mobile version