अमिताभ बच्चन अपने घर के नौकरों को देते हैं इतनी सैलरी की सरकारी नौकरी भी फींकी पड़ जाए

यूँ तो बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक सितारे हैं. लेकिन सदी इ महनायक अमिताभ बच्चन की बात ही कुछ अलग है. वह हमारा मनोरंजन कईं सालों से करते आ रहे हैं. उन्होंने ‘कुली’, ‘शहंशाह’, ‘अजूबा’, ‘बाघबान’ आदि जैसी ना जाने कितनी बड़ी व सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. शायद यही वजह है जो आज बिग बी की फैन फॉलोविंग लाखों करोड़ों में है. बता दें कि अमिताभ बच्चन प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार श्री हरिवंश राय बच्चन के पुत्र हैं. आज उनका नाम सिनेमा जगत में सबसे ऊपर रखा गया है.

अमिताभ बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर में न केवल दौलत और शौहरत हासिल की है, बल्कि लाखों लोगों के दिल में भी वह बसते हैं. उन्होंने ने कई फिल्म पुरूस्कार भी जीते हैं. इसमें से दादासाहेब फाल्के अवार्ड, तीन राष्ट्रीय अवार्ड और बढ़ फिल्मफेयर अवार्ड्स शामिल हैं. देखा जाए तो उनके पास बॉलीवुड में सबसे अधिक अवार्ड्स जीतने का खिताब हासिल है. उन्होंने न केवल अभिनेता बल्कि टीवी होस्ट के तौर पर भी बखूबी भूमिका निभाई है. उनका शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देशभर में मशहूर है. वह भारतीय सांसद भी रहे हैं.

बहरहाल आज हम आपको अमिताभ बच्चन के लाइफस्टाइल जा उनके जीवन के बारे में नहीं बल्कि उनके नौकरों के बारे में बता रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि बिग बी के 4 बंगले हैं? ऐसे में इन बंगलों में देख-रेख के लिए उन्होंने कईं नौकर भी रखे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन के घर में कम से कम 12 नौकर काम करते हैं. इन सब की सैलरी 25 से 30 हजार रूपये प्रति माह है. ऐसे में जरा सोचिए अगर दो नौकरों की सैलरी मिला दी जाए तो इंजिनियर की तनख्वाह भी फीकी पड़ जाएगी.

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे अमीर एक्टर माना गया है. क्यूंकि उन्होंने इस इंडस्ट्री को अपनी पूरी उम्र दे दी है. ऐसे में हर फिल्म से लाखों की फीस भी आती रहती है. तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अमिताभ भी देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार हैं. तो ऐसे में 12 नौकर एकसाथ अफ्फोर्ड करना उनके बाएं हाथ का खेल है.

अमिताभ बच्चन को कुछ लोग उनकी दरियादिली के लिए भी जानते हैं. वह गरीब लोगों की अक्सर मदद करते रहते हैं. मुंबई शहर में उनकी एक संस्था भी है जोकि गरीब बच्चों को रहने के लिए घर और खाना मोहैया करवाती है. इतना ही नहीं ब्लोकी ढेरों भारतीय हर साल उनके शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से भी लाखों रुपया जीत कर जाते हैं.