Site icon NamanBharat

Untold: जब 90 करोड़ के कर्ज़ में डूब गए थे महानायक अमिताभ बच्चन, घर पर आकर धमकाने लगे थे सब लेनदार

अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता है. आज अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर सफलता की सीढ़ियों को चढ़ा है. इस अभिनेता ने सिनेमा जगत में काफी लंबे समय तय किया है. अपने फिल्मी करियर के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर मूवी में काम किया. दर्शकों को अमिताभ बच्चन का अभिनय काफी ज्यादा पसंद आता था. लेकिन यह बात आप लोगों में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि एक बार अमिताभ बच्चन ने भी मुसीबतों का सामना किया है जी हां सन 1999 में हिंदी सिनेमा जगत की यह दिग्गज अभिनेता दिवालिया होने की स्थिति पर पहुंच गए थे. 70 और 80 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवी देने वाले अमिताभ बच्चन ने 90 के दशक में काफी मुसीबतों का सामना किया. 1999 में उनकी कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा.

कंपनी प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट में मिली बार-बार असफलता के कारण अमिताभ बच्चन बुरी तरह से कर्ज में डूब गए. अमिताभ बच्चन ने अपने इस कठिन समय का खुलासा 2013 में दिए अपने इंटरव्यू के दौरान किया. बच्चे ने बताया कि कैसे लेनदार उनके घर पर आकर उन्हें पैसे वापस करने के लिए धमकाया करते थे. आखिरकार अमिताभ बच्चन ने उन दिनों फिल्म ‘मोहब्बतें’ में दमदार अभिनय निभाकर और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से अपने टीवी डेब्यू कर कर इस मुश्किल को पार कर ही लिया.

अमिताभ बच्चन का कहना था कि लोग ना केवल उनके घर पैसे मांगने आते थे बल्कि उनको घर पर जाकर धमकियां भी देते थे. उस टाइम में अमिताभ बच्चन बुरी तरह से कर्जदारो के कर्ज में डूबे हुए थे. इतना ही नहीं हिंदी सिनेमा जगत के महानायक को लोग घर में आकर पैसे ना देने के कारण बुरा भला कह कर जाते थे. यह समय अमिताभ बच्चन की जिंदगी का सबसे बुरा समय था. बिग बी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अपने 44 साल के एक्टिंग करियर के दौरान उन्होंने इतना बुरा समय कभी नहीं देखा था. आगे अमिताभ बच्चन ने बताया कि लोगों के पैसे कैसे चुकाए जाए इसके बारे में उन्होंने सभी ऑप्शन पर बैठकर सोचा था वह नहीं समझ आया कि वह ऐसा एक्टिंग से ही कर सकते हैं. ऐसा सोचने के बाद अमिताभ बच्चन सीधा यश चोपड़ा के पास काम मांगने के लिए पहुंच गए. जानकारी के लिए बता दें यश चोपड़ा बच्चन के घर के पास ही रहते हैं.

जब अमिताभ बच्चन यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए. तब यश चोपड़ा फिल्म मोहबते के लिए एक रोल की तलाश में थे. यश चोपड़ा ने उन्हें तुरंत साइन कर लिया. यह मूवी 27 अक्टूबर 2000 को रील्ज़ हुई थी. इस मूवी में अमिताभ बच्चन के साथ ऐश्वरिया और शाहरुख खान भी दमदार किरदार में दिखाई दिए थे.उस समय अमिताभ बच्चन अपने करियर के बुरे दिनों से गुजर रहे थे. लेकिन फिल्म “मोहब्बतें” में अभिनय करने के बाद से अभिनेता की गाड़ी पटरी पर आ गई. इसी दोरान एक्टर को कोन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने का मौका मिला और अभिनेता ने बिना कुछ सोचे इस ऑफर को हां कर दी. तब से लेकर अब तक वह इस रियल्टी शो को होस्ट करते है.इस शो की रेटिंग हेमशा अच्छी रहती है.

 

Exit mobile version