सेट पर एक दिन चाय ना मिलने पर परेशान हो गए थे अमजद खान, फिर सेट पर ही करना पड़ा ऐसा कि…

बॉलीवुड जगत की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ तो आप सबको बखूबी याद होगी। इस फिल्म और इसमें नज़र आने वाले किरदारों ने दर्शकों के दिल पर अलग छाप छोड़ी थी। आज भी इस फिल्म के किरदारों को लेकर लोगों में अक्सर बातें होती हैं। फिल्म के हिट किरदार गब्बर का नाम तो बच्चे-बच्चे की जुबान पर सुनने को मिलता है। इस किरदार को अभिनेता अमजद खान ने बखूबी निभाया था। इसी कारण वो दुनिया भर में गब्बर के नाम से मशहूर हुए थे। इस किरदार के जरिए उन्होंने फिल्मी पर्दे के खलनायक को जो नया रूप दिया, वो कम ही देखने को मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए जावेद अख्तर की पहली पसंद अमजद खान नहीं थे।

दरअसल, जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी थी, उन्हें अमजद खान की आवाज गब्बर के किरदार के हिसाब से दमदार नहीं लगी। वहीं सलीम इस किरदार के लिए अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा को लेना चाहते थे। लेकिन इस मामले में अमजद खान की किस्मत तेज निकली और उन्हें ही इस फिल्म में गब्बर के किरदार के लिए अप्रोच कर लिया गया। तो आज हम आपको इस फिल्म और गब्बर किरदार से जुड़े दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे। जिसे जानकर आप भी हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।

अमजद खान थे चाय पीने के शौकीन

जानकारी के मुताबिक अमजद खान जब भी सेट पर पहुंचते थे तो वहां का माहौल खुशनुमा हो जाता था। अमजद खान शूटिंग के दौरान चाय पीने का शौक रखते थे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वो रोजाना सेट पर 30 कप चाय पी जाते थे। और जिस दिन उन्हें चाय नहीं मिलती थी, तो उनके लिए काम करना बेहद मुश्किल हो जाता है। एक बार पृथ्वी थियेटर में जब वो एक प्ले की रिहर्सल कर रहे थे, तो कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, उस दौरान उन्हें सेट पर चाय नहीं मिली और फिर जब उन्होंने इस बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि दूध खत्म हो गया है। उस वक्त उन्हें चाय के बिना वो एक दिन सौ दिनों के बराबर लगा।

सेट पर ही बांध दी थीं दो भैंसे

चाय ना मिलने पर परेशान हुए अमजद खान ने इसके अगले ही दिन सेट पर दो भैंसे लाकर बांध दीं। इसी के साथ उन्होंने चाय वाले को हिदायत दी कि चाय बनती रहनी चाहिए। अमजद खान जितने चाय के दीवाने थे शायद ही उतना कोई और हो। अभिनेता अपने खुशनुमा स्वाभाव से सबको खुश रखते थे।

दोस्ती निभाने में हमेशा आगे

इसके अलावा वह दोस्ती निभाने के मामले में भी किसी से कम नहीं थे। अमजद खान की बॉलीवुड शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन के साथ गहरी दोस्ती थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया जोकि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। इसमें ज्यादातर वो फिल्में शामिल थीं जिनमें अमिताभ हीरो तो अमजद खलनायक की भूमिका निभाते हुए नज़र आए। फिल्म जगत में भी दोनों स्टार्स की दोस्ती के खूब किस्से सुनने को मिले।

ऐसे ही रोचक किस्से जानने के लिए नमन भारत के साथ जुड़ें रहें। आप आर्टिकल्स को सोशल मीडिया पर भी ज़रूर शेयर करें।