अमृता राव ने की है बॉलीवुड की सबसे सस्ती शादी ,3 हजार का ड्रेस और 11 हजार का मंडप ,जाने कपल की शादी का कितना था बजट
एक्ट्रेस अमृता राव बॉलीवुड की सबसे क्यूट और सिंपल अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और सादगी से हर किसी का दिल जीता है| अमृता राव ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘अब के बरस’ से की थी और इस फिल्म के लिए अमृता राव को बेस्ट डिबेट फीमेल फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा भी गया था| इसके बाद अमृता राव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने अभिनय करियर में एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब हुई है|
अमृता राव ने अपने करियर में विवाह, मैं हूं ना, और इश्क विश्क जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अभिनय कौशल से दर्शकों का दिल जीता है और इनकी गिनती इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों के लिस्ट में की जाती है| वही बात करें अमृता राव की निजी जिंदगी की तो एक्ट्रेस ने किसी अभिनेता को अपना जीवन साथी नहीं चुना है बल्कि इन्होंने रेडियो जॉकी आरजे अनमोल के साथ शादी रचाई है और यह दोनों अपने मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं| अमृता राव और अनमोल एक बेटे के माता-पिता भी हैं और इन्होंने अपने बेटे का नाम वीर रखा है|
अमृता राव लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं हालांकि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी सक्रियता बनाए रखती हैं और अभी हाल ही में अमृता राव ने अपने पति आर जी अनमोल के साथ मिलकर अपनी एक किताब लॉन्च की है जिसका नाम ‘कपल ऑफ थिंग्स’ (Coupe Of Things Book) है|
अमृता राव ने अपने इस किताब में अपने निजी जिंदगी से लेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ तक के कई अनसुने किस्से साझा किए हैं और अपने इसी किताब के नाम से यह कपल अपना यूट्यूब पर एक चैनल भी चलाता है| अमृता राव और अनमोल अक्सर ही अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपने नए नए वीडियोस शेयर करके अपने निजी जिंदगी से जुड़े किस्से और यादें अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं|
अमृता राव और अनमोल ने 15 मई 2014 को पुणे के कटराज स्थित एक इस्कॉन मंदिर में बेहद ही सादगी से गुपचुप तरीके से विवाह किया था | वही अमृता राव और अनमोल की शादी बॉलीवुड की सबसे सस्ती शादियों में से एक थी और हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा भी किया है कि उनकी शादी का बजट कितना था और अपनी शादी में एक्ट्रेस ने कितने रुपए की ड्रेस पहनी थी| आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की बेहद मशहूर एक्ट्रेस अमृता राव और अनमोल की शादी में केवल 1 लाख 50 हजार रुपए ही खर्च हुए थे और इन दोनों ने बेहद ही सादगी भरे अंदाज में शादी रचाई थी|
अमृता राव ने इस बात की भी जानकारी दी है कि अपनी शादी जैसे खास मौके पर उन्होंने और उनके पति अनमोल ने किसी डिजाइनर के ड्रेस नहीं पहने थे बल्कि अपनी शादी के लिए इन्होंने केवल ₹3000 में खरीदे गए ट्रेडिशनल कपड़े पहने थे और वही शादी का वेन्यू सजाने के लिए केवल ₹11000 ही खर्च किए गए थे|
बॉलीवुड की इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस होने के बावजूद भी अमृता राव ने अपनी शादी में पैसों की फिजूलखर्ची नहीं की थी और बहुत ही सिंपल अंदाज में इन्होंने अनमोल को अपना हमसफर बनाया था| शादी में कम पैसे खर्च करने पर बात करते हुए अमृता राव ने कहा कि,” हमारा यह मानना है कि शादी प्यार है, पैसा और शानो शौकत और दिखावा नहीं है| हम चाहते थे कि हमारे शादी में सिर्फ हमारा परिवार और हमारे करीबी शामिल हो और हमें इस बात की बहुत खुशी है कि हमने अपने शादी पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं की और खूब सारी खुशियां हासिल की”|