अपनी सहेली के ही पति से अमृता अरोड़ा ने रचाई है शादी, लोगों ने लगाए थे घर तोड़ने के गंभीर आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल अमृता अरोड़ा आज कल फिल्मी पर्दे से दूर है. बता दे की अमृता अरोरा मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन है. वे भले है शादी के बाद फिल्मों से दूरी बनाई हुई है मगर वो बड़े बड़े बॉलीवुड पार्टियों में अक्सर पाई जाती है. अभिनेत्री करीना कपूर, करिश्मा कपूर और बिजनेस वुमन नताशा पूनावाला की अच्छी दोस्त हैं. अमृता अरोड़ा ने रियल स्टेट बिजनेस मैन शकील लद्दाक से शादी की है.

दिलचस्प बात है कि अमृता से शादी से पहले ही शकील शादीशुदा थे. शकील की पहली वाइफ निशा राणा थी. निशा और अमृता क्लोज फ्रेंड थी. जब निशा का शकील से तलाक हुआ था तो उन्होंने अमृता पर ये आरोप लगाया था कि वो पति पत्नी के बीच आ गई थीं. निशा राणा के यहां तक कहा था कि अमृता ना सिर्फ शकील के दूसरे समान इस्तेमाल करती बल्कि वो उनके कपड़े भी यूज करती थी.

इतना ही नहीं निशा ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि अमृता अरोड़ा ने उनका पति चुरा लिया. साल 2008 में अमृता जब लॉस एंजेलिस में फिल्म कमबख्त इश्क की शूटिंग कर रही थीं तब वहां उनसे मिलने शकील लदाक गए थे. उसी दौरान निशा ने ये आरोप भी लगाया था कि शकील मुझे तलाक के बाद गुजारा भत्ता नहीं दे रहा लेकिन अमृता के लिए महंगे तोहफे खरीद रहा है.

वहीं निशा राणा से तलाक के बाद शकील और अमृता ने साल 2009 में शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 6 महीने तक डेट किया. डेटिंग करने के बाद अमृता और शकील ने 4 मार्च 2009 को सुबह क्रिस्चियन रीति-रिवाजों से शादी की, जबकि शाम को दोनों का निकाह हुआ, क्योंकि शकील मुस्लिम हैं.

बता दे कि अमृता अरोड़ा के बारे में ये खबरें आईं थी कि वो शादी से पहले ही मां बनने वाली थीं. इसी वजह से दोनो ने फट से शादी कर ली थी. अमृता का नाम ऐसी एक्ट्रेसेस में आता है जिनपर होम ब्रेकर का टैग लगा है. अमृता की शादी को 11 साल हो चुके हैं. अमृता अरोड़ा के दो बच्चे हैं. उनका नाम अजान और रयान है. अमृता शकील लदाक के साथ हैपिली मैरिड हैं. अमृता ने 2010 में अपनी पहली संतान अजान को जन्म दिया था.

हालांकि अमृता अरोड़ा का नाम इसके अलावा इंग्लैंड के क्रिकेटर उस्मान अफजल के साथ भी जुड़ चुका है. इसके अलावा वह अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल, डीनो मोरियो और उपेन पटेल के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुकी है मगर उनका रिलेशनशिप सफल नहीं रहा.