प्यार की सच्ची दास्तां: व्हीलचेयर पर अपाहिज प्रेमी संग फेरे लेकर अनामिका ने पेश की प्यार की अनोखी मिसाल

कहते है कि पहला प्यार नसीब से ही पूरा हो पाता है. अक्सर लोगों का पहला प्यार अधूरा रह जाता है मगर पहला प्यार सबके जीवन का एक खास दौर होता है जो एक बार खत्म हो जाए तो वापस नहीं आ पाता है. अक्सर पहला प्यार बचपन में हो जाता है और उस बचपन के प्यार को संभाले रखना बहुत कम लोगों की बस की बात होती है. मगर चंडीगढ़ से एक मामला सामने आया है जब तमाम परेशानियों के बाद भी दो दोस्तों ने शादी की है.

दरअसल चंडीगढ़ के दो दोस्त राहुल और अनामिका ने शादी की है और इस शादी की पूरी कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. उनकी यह शादी खूब चर्चे में है. दरअसल राहुल एक एक्सीडेंट के बाद बुरी तरह घायल हो गया और पूरी तरह से व्हीलचेयर पर निर्भर हो गया. बावजूद इसके राहुल की दोस्त अनामिका ने एक पल उसका साथ नहीं छोड़ा और अंत में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए. सालों पहले एक दुर्घटना के बाद से राहुल व्हीलचेयर पर ही है. एक्सिडेंट के बाद राहुल को रिहैब सेंटर ले जाया गया. चंडीगढ़ के रिहैब सेंटर ने राहुल की शादी उसकी बचपन की दोस्त अनामिका के साथ करवाने में मदद की है.

बहरहाल अब शादी संपन्न हो चुकी है और दूल्हा दुल्हन अपनी गृहस्थी से खुश है. शादी के बाद राहुल कहते है की “जिंदगी किसी के लिए और किसी भी चीज का इंतजार नहीं करती. हमें आगे बढ़ते ही जाना चाहिए.” वहीं, अनामिका भी शादी के बाद से काफी खुश हैं, अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोगों के दिमाग में विकलांगता घर कर गई है. इस शादी से अनामिका को बहुत ताने सुनने को मिलते थे. लोग उन्हें कहते थे कि राहुल विकलांग है और उससे शादी करके सिर्फ पछतावा होगा. किसी ने भी उनके प्यार को नहीं समझ था.

बता दें कि बचपन से ही राहुल और अनामिका एक दूसरे को जानते और पसंद करते थे. लेकिन, राहुल के साथ हुए इस भयानक एक्सीडेंट के बाद दोनों की जिंदगी अचानक बदल गई. राहुल के साथ इतना कुछ होने के बाद भी अनामिका ने उनका साथ नहीं छोड़ा और उनका देख भाल बखूबी किया. इस निडर साथ हो कि शायद प्यार का नाम दिया गया है. बहुत कम लोग इतने खुशनसीब होते है जिन्हें जीवन में ऊपर वाला सच्चा प्यार देता है, उनके शादी करने के फैसले पर काफी लोगों को एतराज था. लेकिन, इसके बाद भी उन्होंने शादी कर ली. शादी के वक्त राहुल और अनामिका काफी खुश थे और अब वे दूसरों के लिए मिसाल है.