Site icon NamanBharat

आनंद महिंद्रा फिल्म स्टार राम चरण से मिलने के बाद झूमने लगे, अब वायरल हो रहा उनका ये वीडियो

बॉलीवुड फ़िल्में इन दिनों पीटा रही है। वही साउथ की फिल्में जबरदस्त बिजनेस करती नजर आ रही है। साउथ की इन्ही फिल्मों में से एक फिल्म है, आरआरआर इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया भर में जबरदस्त बिजनेस किया और दुनिया भर के तमाम लोगों की तारीफें बटोरी। फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर भी साफ नजर आया। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वही फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने भी जमकर धमाका किया। जिसे देखो वह सोशल मीडिया पर या कहीं और इस गाने पर थिरकता हुआ नजर आया। इस गाने को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट म्यूजिक लिस्ट में नॉमिनेट किया गया था।

आज भी इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ का खुमार लोगों के दिमाग से उतर नहीं रहा है। अब फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ का बुखार भारत के महान बड़े व्यापारी आनंद महिंद्रा पर भी छा गया है। वह इस फिल्म के गाने पर इस फिल्म के स्टार राम चरण के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आए। इसके बाद इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गौरतलब है कि बिजनेस मेन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आनंद महिंद्रा हैदराबाद के ईप्रिक्स में अभिनेता रामचरण से मुलाकात करने के बाद उनकी फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू पर डांस कर रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने अपने वीडियो के साथ ट्विटर पर कैप्शन लिखा है, ‘हैदराबाद में रेस से परे कार्यक्रम में रामचरण से बोनस के तौर पर ‘नाटू-नाटू’ गाने का स्टेप सिखा। मेरे दोस्तों को ऑस्कर के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं।

आपको बता दें कि रामचरण ने आनंद महिंद्रा को रिप्लाई करते हुए लिखा है कि, ‘आनंद महिंद्रा जी आपने ज्यादा तेजी से मूव किये। काफी मजेदार था फिल्म आरआर की टीम के लिए आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
गौरतलब है कि साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ 24 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म की कहानी से लेकर कांसेप्ट हर कुछ लोगों को काफी पसंद आया था। फिल्म को देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाया था। इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में जबरदस्त व्यापार किया था।

इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी मुख्य किरदार में थी। वही अजय देवगन और श्रिया सरन ने फिल्म में कैमियो किया था। आपको बता दें कि एसएस राजामौली दक्षिण भारत के बहुत ही फेमस फिल्म डायरेक्टर है। आर आर के पहले वह बाहुबली 1 और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। एक के बाद एक इतनी सफल फिल्मे देने के बाद उनकी डिमांड और भी बढ़ चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह बहुत जल्द ही किसी बॉलीवुड फिल्म को भी डाइरेक्ट करे।

 

Exit mobile version