सोनम के बाद अब अनिल कपूर की लाडली बेटी रिया बनी दुल्हनिया, जानिए कौन है इनका दूल्हा?

बॉलीवुड जगत में सितारों की शादियों का क्रेज़ फैन्स के बीच काफी अधिक देखने को मिलता है. शादियों के इस सीजन में इस बार अनिल कपूर के घराने का नाम आया है. दरअसल अनिल कपूर की लाडली बेटी रिया कपूर बीते दिन यानि 14 अगस्त को दुल्हन बन चुकी हैं. इससे पहले अनिल की बड़ी बेटी सोनम कपूर की शादी बिजनेसमैन आनंद आहूजा से की गई थी जोकि उस समय की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही थी. वहीँ अब उनकी दूसरी बेटी ने भी अपना हमसफ़र चुन लिया है. जी हाँ, वह किसी और से नहीं बल्कि अपने बॉयफ्रेंड करण बलूनी से शादी कर रही हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह शादी 14 अगस्त की शाम को अनिल कपूर के जुहू वाले बंगले में संपन्न की गयी है. इस शादी में कोरोना के चलते केवल परिवार के सदस्यों और नजदीकी दोस्तों को शामिल किया गया है. शादी की काफी धूमधाम से तैयारियां की गई थी जिनकी फ़ोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल होती देखने मिल रही हैं. आईये जानते हैं आखिर कौन है रिया का दूल्हा और क्या करते हैं करण बलूनी.

13 साल से कर रहे थे डेट

जहां एक तरफ बॉलीवुड में रिश्ते कांच की तरह टूट कर बिखर जाते हैं वही अनिल कपूर की बेटी रिया रिश्तो के मामले में एक मिसाल बन कर सामने आई हैं. बता दें कि करण बलूनी और रिया का रिश्ता कोई नया नहीं बल्कि 13 साल पुराना है. जी हां, यह दोनों एक दूसरे को पिछले 13 सालों से डेट करते आ रहे हैं. दोनों की एक साथ की कुछ क्यूट तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही है.

क्या करते हैं करण बलूनी?

अनिल कपूर के नए दामाद करण बलूनी भी बॉलीवुड जगत से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. बता दें कि उन्होंने कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया है. इसके अलावा अब तक उन्होंने 500 से ज्यादा ऐड फिल्में भी बनाई है. सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘आयशा’ और करण जौहर की फिल्म ‘वेक अप सिड’ में करण बलूनी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. इसके अलावा करण ने अनिल कपूर के लीड रोल वाली सीरीज ’24’ में भी बतौर डायरेक्टर कुछ एपिसोड बनाए हैं.

डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का भी है शौंक

जानकारी के लिए बता दें कि करण बलूनी केवल फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन में ही नहीं बल्कि डॉक्यूमेंट्री में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने ‘डेट हीलिंग फीलिंग’ नामक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी जो कि काफी फेमस भी हुई थी. इसके अलावा करण इंडियन डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर एसोसिएशन के सबसे कम उम्र वाले सदस्य भी हैं. करण नेटफ्लिक्स की स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज ‘सिलेक्शन डे’ का भी डायरेक्शन कर चुके है. यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसका निर्माण अरविंद अडिगा की किताब से किया गया था.