बेटी मेहर के साथ ‘स्वीटी तेरा ड्रामा’ में डांस करते दिखे अंकिता भार्गव और करण पटेल, देखिए ये शानदार फ़ोटोज़

टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने हाल ही में अपनी बेटी मेहर करण पटेल की एक वीडियो दर्शकों से साझा की है. वीडियो में वह अपनी बेटी के साथ डांस करती नजर आ रही है. दर्शकों को यह डांस वीडियो काफ़ी पसंद आ रहा है और अपने कॉमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे है. बता दे की मेहर टीवी के मशहूर कपल करण पटेल और अंकिता भार्गव की बेटी है. करण पटेल मशहूर सीरियल ये है मोहब्बतें के लीड एक्टर थे.

बता दें कि करण पटेल और अंकिता भार्गव ने साल 2015 में शादी की थी. शादी के चार साल बाद दिसंबर 2019 में उनके घर बेटी ने जन्म लिया. इस साल के जनवरी महीने ही अंकिता और करण अपनी बच्ची के साथ मालदीव वैकेशन पर गए थे. एक पिक्चर शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा था “मेहर इस आइलैंड की सबसे प्यारी चीज है, नहीं मेहर इस धरती की सबसे प्यारी चीज़ है.” अंकिता और करण दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिय पर खूब वायरल होती हैं. उनके इस पोस्ट को भी फैंस का बहुत प्यार मिला है और फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Karan Patel (@ankzbhargava)

दरअसल अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयरिंग की है जिसमें वे अपनी बेटी से साथ ‘स्वीटी तेरा ड्रामा’ में डांस करती नजर आ रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था ” सैटर्डे नाइट पोस्ट” मां बेटी की जोड़ी बेहद प्यारी नजर आ रही है. अंकिता भी अपनी बेटी के साथ खूब एंजॉय करती नजर आ रही है. ऐसे में अंकिता मेहर की बहुत सारी तस्वीरे शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने डॉग के साथ मेहर की तस्वीर शेयर की थी. मेहर के हाथ में डॉग के पंजों के निशान वाले ब्रेसलेट को देखा गया था. दोनो सोए हुए बहुत क्यूट नजर आ रहे थे. अंकिता में कैप्शन में लिखा था “मेरा दिल जनता था यह एक दिन ज़रूर होगा.”

वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंकिता ने एक ओर तस्वीर साझा कर अपनी बेटी के लिए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा ओर शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि ” मैंने हमेशा अपनी काबिलियत को कम समझा था, शायद हमारी परवरिश हमें हंबल रहना सिखाती है, मगर में अपनी बेटी को अपनी काबिलियत कम समझने बिल्कुल नहीं दूंगी. अच्छाई को काबिलियत के साथ नहीं जुड़ने देना चाहिए. मां बनने के बाद ही मेंने एक स्त्री की शक्तियों के बारे में जाना है. मां बनने के बाद ही मेंने अपनी मानसिक और शारीरिक शक्तियों के बारे में जाना है. सभी को हैप्पी वुमन डे”.