फेमस एक्टर अन्नू कपूर ने की हैं 3 शादिवां, पहली पत्नी से कर चुके हैं दो बार ब्याह

फिल्म कलाकार अन्नू कपूर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. मुख्य एक्टर के तौर पर उन्हें फिल्में नहीं मिल पाई लेकिन कैरेक्टर रोल्स करके अन्नू कपूर ने दर्शकों के दिलों को जीता. अन्नू कपूर एक एक्टर के तौर पर सफल रहें. उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रहती है दरअसल उन्होंने दो शादियां रचाई थी. अन्नू कपूर की पहली बार शादी अनुपमा से हुई. और 1993 में उनका तलाक हो गया और उनकी पत्नी अमेरिका चली गई थी.

हालाँकि टीवी शो अंताक्षरी के सेट पर उनका अफेयर अरुनिता से शुरू हो गया और दोनों ने जल्द ही शादी रचा ली. 2001 में दोनों की एक बेटी हुई. उसी दौरान अन्नू कपूर को एक बार फिर पहली पत्नी अनुपमा के संपर्क में आ गए. उनका अफेयर पहली पत्नी से शुरू हुआ.

बता दें कि अरुणिता ने अनू कपूर पर बहुत संगीन आरोप भी लगाए उन्होंने कहा था कि पहली पत्नी से दोबारा संबंध बनाने के बाद अन्नू कपूर ने उन्हें आर्थिक मदद देनी बंद कर दी. मुंबई में वो अन्नू कपूर के ओशीवारा वाले फ्लैट में अपनी 5 साल की बेटी के साथ रहती और अन्नू उन्हें वो फ्लैट खाली करने को कहते रहते थे. अन्नू बहाना करके अरुनिता को छोड़ बेडरूम से बाहर चले जाते थे.

वहीं इस बात का जिक्र अरुनिता ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. उस दौरान अन्नू ने अपनी पत्नी को घर खर्च के पैसे देने भी बंद कर दिए. और पहली पत्नी से होटल में मिलते थे. जब उनकी पत्नी अरुनिता को सच्चाई का पता चल गई तो उन्होंने 2008 में अन्नू कपूर से तलाक ले लिया 2008 में अन्नू ने दोबारा अपनी पहली पत्नी से शादी रचा ली.

आपको बता दें कि अन्नू कपूर के चार बच्चे हैं. अनुपमा और अन्नू के तीन बेटे इवाम, कवान और माहिर हैं. वहीं अरुनिता से उनकी बेटी अराधिता कपूर हैं.

दरअसल अन्नू कपूर का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ. और उनकी मां बंगाली थीं. अन्नू कपूर के पिता पारसी थिएटर कंपनी चलाया करते थे मां क्लासिकल डांसर और स्कूल टीचर थी. 40 रुपये के लिए वो स्कूल में पढ़ाया करती थी. गौरतलब है कि अन्नू कपूर एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे बचपन में उनकी बड़ी तंगी में जिंदगी कटी. उन्हें 10वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी. परिवार का सहारा बनने के लिए उन्हें चाय तक बेचनी पड़ी. इतना ही नहीं उन्होंने पटाखे और लाटरी टिकट तक बेचे थे. चूरन बेचकर भी उन्होंने परिवार की सहायता की.

वहीं एक्टिंग के शौक के चलते पिता ने उनका दाखिला नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में करवाया. 23 साल की उम्र में 70 साल के बूढ़े का किरदार निभाया उस प्ले को श्याम बेनेगल ने देखा और वहीं से अन्नू कपूर के लिए बॉलीवुड का सफर शुरू हुआ. बता दें कि अन्नू कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मंडी’ से की. अन्नू कपूर कभी लीड एक्टर के तौर पर नहीं दिखे लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से कमाल किया है. दरअसल अन्नू कपूर को उनकी असली पहचान टीवी रियलिटी शो अंताक्षरी से मिली. कॉमेडी के तो अन्नू मास्टर ही है साथ में सीरियस किरदार में भी अन्नू शानदार है.