Site icon NamanBharat

थाईलैंड के हाईवे पर अनुपम खेर को हुए भगवान शिव-मां पार्वती और गणेश के दर्शन, वीडियो कर दिया शेयर

Anupam Kher Shared Latest Video from Thailand: अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता हैं और इनकी लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी फिल्मों में काम किया है और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। अनुपम खेर फिल्मी दुनिया में कभी भी किसी विशेष इमेज से नहीं बंधे और उन्होंने लगभग सभी प्रकार के किरदारों के साथ न्याय किया।

अनुपम खेर अपनी अदाकारी के साथ ही अपने हंसमुख और बेबाक स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी पोस्ट, तस्वीरें और वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं। अनुपम खेर की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। अभिनेता आए दिल अपने फॉलोअर्स के साथ अपने दिल की बात करते हैं। इसके साथ ही वह ऐसी चीजों को साझा करते रहते हैं, जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं।

आपको बता दें कि अनुपम खेर इन दिनों थाईलैंड के शहर बैंकॉक में हैं। अनुपम खेर जहां भी जाते हैं, वह वहां का वीडियो बनाकर अपने फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते। अनुपम खेर ने यहां से भी ट्विटर पर फैंस के साथ एक वीडियो साझा किया है, जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश जी की प्रतिमा की बहुत ही सुंदर प्रतिमाएं दिखाई दे रही हैं। अनुपम खेर यह देखकर दंग रह गए हैं।

थाईलैंड के हाईवे पर दिख रही भगवान की विशाल प्रतिमा

जैसा कि हम लोग जानते हैं भारत में तो अक्सर भगवान की प्रतिमाएं देखने को मिल जाती हैं लेकिन विदेशों में यह प्रतिमाएं देख अनुपम खेर भी दंग रह गए हैं और उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अनुपम खेर के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह काफी व्यस्त हाईवे के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि सड़क की दूसरी और भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा है।

वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं कि “दोस्तों भारत के देवी-देवताओं की, भारत की परंपरा की, भारत की संस्कृति की, मर्यादा की दुनिया में कितनी अहमियत है, ये मैं आपको दिखाता हूं। मैं थाईलैंड में हूं। बैंकॉक से 3 से 4 घंटे की दूरी पर हूं। देखिए मैंने थाईलैंड में हाईवे पर क्या देखा। यहां सड़क किनारे भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा देख अभिभूत हूं।”

अनुपम खेर बोले- ये है भारत की महानता

अनुपम खेर वीडियो में आगे यह कहते हैं कि “जय शिव शंभू। दोस्तों ये है भारत की महानता। ये है हमारे देवी-देवताओं की मौजूदगी, जो न सिर्फ हमारे देश में हमें, बल्कि विश्व के तमाम देश को अपना वरदान, अपना आशीर्वाद देते हैं। जय शिव शंभू।”

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर दिया दिलचस्प कैप्शन


इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अनुपम खेर ने कैप्शन में यह लिखा है कि “थाईलैंड के व्यस्त नेशनल हाईवे पर शिवजी महाराज, पार्वती जी और भगवान गणेश की विशाल मूर्तियों को देखना एक अद्भुत अनुभूति थी! भगवान का आशीर्वाद हर जगह है। कई बार हम उन्हें सामान्‍य आंखों से नहीं देख पाते हैं! भोलेनाथ। ओम नमः शिवाय।” अनुपम खेर के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को ट्विटर पर लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और एक्टर के फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

 

 

 

 

Exit mobile version