Site icon NamanBharat

अनुष्का शर्मा ने बेटी ‘वामिका’ के साथ सोशल मीडिया पर की फोटो शेयर, विराट कोहली ने भी लिखा ये स्पेशल नोट…

जैसा कि सभी जानते हैं कि बीती 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में बड़ी धूम धाम से मनाया गया था. अलग अलग महिला संगठनों के अलावा कई दूसरे संस्थानों ने भी इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखे थे. महिलाओं के लिए यह खास दिन रखा गया है और इसे पूरे विश्व भर में लोग अलग अलग तरह मानते हैं. महिलाओं के हमारे जीवन में योगदान, त्याग और उनके महत्व को कोई भी नकार नहीं सकता, महिला एक बेटी, एक बहन, एक पत्नी और एक माँ के रूप हमारे जीवन के हर पड़ाव में महत्वपूर्ण हैं, हालाँकि नारी का कोई एक दिन नहीं हर दिन महिलाओं का होता है लेकिन प्रतीक के तौर पर 8 मार्च को इसे मनाया जाता है.

दरअसल इस खास अवसर पर बाॅलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों ने अलग अलग तरीके से लोगों को इस खास दिन पर बधाई दी. इस खास दिन मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक इमोशनल मैसेज के साथ अपनी पत्नी और अपनी बेटी वमिका की फोटो अपने इंस्टा ग्राम अकाउंट से शेयर कर लोगों को महिला दिवस पर बधाई दी.

आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस खास मौके पर बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. और इसी के साथ एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा था. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि बेटी वमिका का हाथ अपनी माँ अनुष्का शर्मा के चेहरे पर आ रहा है. दोनों की यह तस्वीर बेहद खूबसूरत है और यह फोटो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने इस पर बेहद प्यार दिखाया. आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का की यह पहली तस्वीर है जिनका फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार था.

वहीं विराट ने नोट लिखा है कि, “बच्चे का जन्म देखना दुनिया की सबसे अधिक स्पाइन चिलिंग है, यह एक इंसान के लिए अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक अनुभव होता है. ऐसा देखने के बाद, आप महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता को समझ पाते हैं कि भगवान ने उनके अंदर जीवन क्यों बनाया है. यह इसलिए है क्योंकि वे हम लोगों की तुलना में अधिक मजबूत होती हैं. मेरी ज़िंदगी की सबसे दयालु और मज़बूत महिला को महिला दिवस की शुभकामनाएँ. और दुनिया की सभी अद्भुत महिलाओं को भी महिला दिवस की शुभकामनाएं.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही क्रिकेटर विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पिता बनना दुनिया की सबसे सुंदर फीलींग्स में से एक है. मैं अपनी बेटी के जन्म से बेहद खुश हूं.

Exit mobile version