विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा ने लिखी इमोशनल पोस्ट, धोनी के बारे में कहीं ये बात

क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हर कोई अच्छी तरह से जानता है। क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली बहुत ही बड़े खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है परंतु पिछले कुछ समय से इनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए। विराट कोहली ने बहुत कम समय में 70 से ज्यादा शतक लगाएं परंतु उन्होंने काफी समय से अपने फैंस को शतक का तोहफा नहीं दिया।

इतना ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका सीरीज में शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी है। अचानक से ही उनके इस निर्णय की वजह से सभी हैरत में पड़ गए। इसी बीच विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली के कप्तान बनने से लेकर अब तक की सारी यादें शेयर की हैं।

अनुष्का शर्मा ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की तस्वीर भी शेयर की है। अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की जो तस्वीर शेयर की है उसमें से एक तस्वीर में आप लोग विराट तो हंसते हुए देख सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में यह लिखा है कि मुझे साल 2014 में वह दिन याद है जब तुमने मुझे बताया था कि तुम इंडिया टेस्ट टीम के कैप्टन बन गए हो क्योंकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है।

अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में आगे यह लिखा है कि “इसके बाद मैंने तुमने और धोनी ने अगले दिन बातचीत की थी। धोनी ने तुम्हें कहा था कि अब देखना कितनी जल्दी से तुम्हारी दाढ़ी सफेद होने लग जाएगी। हम इस पर खूब हंसे थे। उस दिन के बाद से मैंने तुम्हारी दाढ़ी सफेद होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है। मैंने ग्रोथ देखी है। तुम्हारे आसपास और तुम में, और हां मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन के रूप में तुम्हारी ग्रोथ और अचीवमेंट्स पर नाज है। लेकिन उससे भी ज्यादा मुझे नाज तुम्हारे अंदर की ग्रोथ पर है।”

अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में आगे यह लिखा है कि “साल 2014 में तुम एकदम जवान, नेक इरादे, सकारात्मकता और लक्ष्य आपको जीवन में आगे लेकर जाते हैं। ये आगे लेकर जाते तो हैं मगर कई सारी चुनौतियां भी होती हैं। बहुत सारी चुनौतियां जिसका तुमने सामना किया। वह सिर्फ मैदान पर नहीं थे बल्कि उसके बाहर थे। मगर शायद यही जिंदगी है। है ना?”

अनुष्का ने आगे लिखा कि “मुझे तुम पर भरोसा है कि तुमने अपने नेक इरादों के आगे किसी भी बाधा को टिकने नहीं दिया। तुमने उदाहरण सेट किया और तुमने एक-एक जीत के लिए सब कुछ झोंक दिया। अपनी पूरी एनर्जी लगा दी और कुछ हार के बाद तुम्हारे बगल में बैठे हुए मैंने तुम्हारे आंसू बहते देखे। तुम्हारे मन में कसक थी कि आखिर कहां कमी रह गई और कैसे बेहतर किया जा सकता था। यह तुम हो और ऐसी ही तुमने सबसे एक्सपेक्ट किया। तुम हमेशा से अपरंपरागत और बेबाक देखा है।”

उन्होंने पोस्ट में आगे यह लिखा कि “दिखावा करना तुम्हारा दुश्मन रहा है और मेरी नजरों में तुम्हारी यही बात तुम्हें महान बनाती है। यही तुम्हारी प्योरनेस है। कहीं भी कोई चापलूसी नहीं। हर कोई इस बात को समझ भी नहीं सकता। मैंने पहले भी कहा है कि वह लोग धन्य हैं, जो तुम्हें ठीक तरह से जान पाए हैं। तुम पर्फेक्ट नहीं हो और तुम्हारे अंदर भी कमियां है। मगर तुमने इन्हें कभी भी छुपाया नहीं है। तुमने हमेशा जो सही लगा उसी का साथ दिया। तुमने हमेशा कठिन को चुना। तुमने कभी किसी चीज के लिए भीख नहीं मांगी।”

अनुष्का ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि “इस पोजीशन के लिए भी नहीं। जब कोई किसी चीज को कस के पकड़ लेता है, वह उस वक्त सिमट कर रह जाता है और माय लव, तुम तो असीमित हो। हमारी बेटी अपने पिता के इस 7 साल की सिख को देखेगी। तुमने अच्छा किया।”