अरबाज खान और मलाइका की लव स्टोरी थी एक समय में काफी हिट, लेकिन शॉकिंग रहा कहानी का अंत

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान फिल्मों में भले ही ख़ास पहचान नहीं बना पाए, लेकिन वह एक बेहतरीन फिल्म मेकर और डायरेक्टर बन कर उभरे हैं. हाल ही में उनका 53वां जन्मदिन मनाया गया. बता दें कि अरबाज खान का जन्म 4 अगस्त 1967 में हुआ था. वह मशहूर लेखक रह चुके सलीम खान के बेटे हैं. उनकी माँ सलमा खान एक हाउसवाइफ हैं. इसके इलावा उनकी सौतेली माँ हेलेन अपने जमाने की बेहतरीन बॉलीवुड डांसर रह चुकी हैं. अरबाज के छोटे भाई का नाम सोहेल खान है. इनकी दो बहनें अलविरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा भी हैं. अलविरा के पति अतुल भी भारतीय फिल्मों का निर्देशन करते हैं.

अरबाज खान की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग रही है. उनकी शादी साल 1998 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुयी थी. बॉलीवुड में मलाइका को ‘मुन्नी बदनाम’ के टैग से भी जाना जाता है. दोनों एक समय में बेहतरीन कपल रह चुके हैं लेकिन इनकी शादी इतने साल बाद आख़िरकार 2017 में टूट गई. इस शादी के टूटने पर फैन्स को काफी झटका भी लगा था. आज के इस पोस्ट में हम आपको अरबाज और मलाइका की लव स्टोरी और उसके दुखद अंत के बारे में बता रहे हैं जिससे आप शायद पहले से वाकिफ नहीं होंगे.

शादी के 20 साल तक सक्सेसफुल मैरिज का टूटना काफी दुखद होता है. ऐसा ही कुछ हाल अरबाज खान के साथ भी हुआ होगा जो उनकी बसी बसाई ग्रहस्ती अचानक से टूट कर बिखर गयी. इनकी प्रेम कहानी की बात करें तो बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि इस कपल की मुलाकात एक विवादित एड के दौरान हुई थी. सूत्रों के अनुसार इस शादी के टूटने का एक कारण अरबाज का सट्टेबाजी करना भी है. इस बात को मीडिया के सामने अरबाज ने खुद भी स्वीकार किया था. बता दें कि इन दोनों की पहली मीटिंग 1993 में एक कॉफ़ी विज्ञापन करने के दौरान हुई थी.

यह एक बेहद बोल्ड विज्ञापन था जिसको लेकर काफी समय तक विवाद भी चलता रहा है. इसी शूट के बीचोंबीच दोनों एक्टर्स एक-दूसरे को अपना दिल हार बैठे थे. इन दोनों की जोड़ी उस समय इतनी पॉपुलर हुई कि वह कईं म्यूजिक एलबम्स में भी एकसाथ नज़र आए. लगभग 5 सालों की लंबी डेटिंग और अंडरस्टेंडिंग के बाद दोनों ने साल 1998 में सात फेरे ले लिए थे. दोनों की उम्र में 6 साल का अंतर भी था. जहाँ मलाइका को हम बॉलीवुड एक्ट्रेस, डांसर और वीजे के तौर पर जानते हैं, वहीँ अरबाज फिल्म प्रोडक्शन, डायरेक्शन और एक्टिंग का काम संभालते आए हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने बताया था कि, “एक समय ऐसा था जब हम दोनों एक दुसरे को दिल दे बैठे थे, लेकिन हमने पहले शादी करने का फैसला ले लिया. हालाँकि अरबाज ने तब मुझे प्रपोज नहीं किया था लेकिन मेरी मर्जी के चलते यह शादी 12 दिसंबर 1998 को पहले क्रिश्चियन और फिर मुस्लिम तरीके से पूरी की गई. इसके कुछ साल बाद 2002 में दोनों के घर एक बेटे ने जन्म लिया जिसका नाम बाद में अरहान रखा गया. अब तलाक के बाद अरहान मलाइका के साथ रह रहा है.

अरबाज और मलाइका की जोड़ी काफी पॉपुलर साबित हुयी लेकिन साल 2016 में मलाइका की जिंदगी में अर्जुन कपूर की एंट्री हुई और फिर दोनों के अफेयर्स की खबरें सुर्ख़ियों में बनी रहने लगीं. इन दोनों को अक्सर एकसाथ स्पॉट किया जाता था वहीँ अरबाज के भी नए अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही. आख़िरकार दोनों ने आपसी सहमती से साल 2017 में तलाक ले लिया. इसके बाद एक इंटरव्यू में अरबाज ने बताया कि वह सट्टेबाजी करने लग गये थे और 3 करोड़ रूपये हार गए थे. मलाइका को उनकी इस आदत से नफरत थी इसलिए यह उनकी दूरियां का कारण बन गया.