सलमान खान का भाई और मलाइका अरोड़ा के पति कहे जाने पर काफी परेशान रहते थे अरबाज खान, सालों बाद छलका दर्द

अरबाज खान एक्टर, होस्ट, प्रोड्यूसर, और डायरेक्टर हैं। अरबाज खान ने पर्दे पर अधिकांश सपोर्टिंग रोल अदा किए हैं, मगर इन किरदारों को उन्होंने इतना बखूबी निभाया कि वह मुख्य किरदारों से कहीं भी कमतर नहीं लगे। हिंदी फिल्मों के अलावा अरबाज खान तेलुगु, मलयालम फिल्मों और कुछ टीवी सीरीज में भी काम कर चुके हैं। भले ही अरबाज खान ने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है और उन्होंने बतौर अभिनेता पहचान बनाने की कोशिश भी की थी परंतु वह सफल नहीं हो पाए। ना ही अरबाज खान और ना ही सोहेल खान, दोनों भाई स्टारडम के मामले में सलमान खान की बराबरी नहीं कर पाए।

आज अरबाज खान की खुद की पहचान है, पर एक समय ऐसा था जब अरबाज खान को सलमान खान का भाई कहकर बुलाया जाता था। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें मलाइका अरोड़ा का पति भी कहकर बुलाया जाता था, जिससे एक्टर काफी परेशान रहते थे। अब सालों बाद अरबाज खान ने अपना दर्द बयां किया है। अरबाज खान ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा था, जब उन्हें सलमान खान का भाई और मलाइका अरोड़ा का पति कहा जाता था और इस टैग से उन्हें परेशानी होती थी।

अरबाज खान का छलका दर्द

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं अरबाज खान सलमान खान के भाई हैं और उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम भी किया है। लेकिन इन सब के बाद भी वह सलमान खान जितना बड़ा नाम कमाने में सफल नहीं रहे। हाल ही में अरबाज खान ने यह खुलासा किया कि जब उन्हें सलमान खान का भाई और मलाइका अरोड़ा का पति कहकर बुलाया जाता था तो उन्हें बहुत परेशानी होती थी। दरअसल, अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि “एक वक्त था, जब मैं थोड़ा कॉन्शस और परेशान रहता था इसे लेकर।”

कहा कि “अब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मालूम पड़ता है कि इसका कोई मतलब नहीं था। एक वक्त था जब मुझे सलमान खान का भाई या मलाइका अरोड़ा का पति कहकर एड्रेस किया जाता था। तब मुझे इससे परेशानी होती थी। लेकिन कुछ चीजें होती हैं, जिन्हें आप बदल नहीं सकते। लोगों का माइंडसेट बदलने का कोई मतलब नहीं है। आपको बस इतना करना है कि खुद पर संयम रखें। मैंने इस चीज को महसूस किया है कि मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।”

अरबाज खान ने आगे कहा कि “अब इन सब चीजों से मुझे कोई शिकायत नहीं रहती। हम लोगों के माइंडसेट को नहीं बदल सकते हैं। मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। अगर आप खुद को प्यार करते हैं, तो आपको किसी दूसरे के ओपिनियन की जरूरत नहीं है। आप अपनी कामयाबी को सेलिब्रेट करना सीख जाते हैं।” अरबाज खान ने यह भी कहा कि एक अभिनेता के तौर पर वह हमेशा ही अच्छे काम की तलाश करते हैं।

इस वेब सीरीज में नजर आएंगे अरबाज खान

आपको बता दें कि अरबाज खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज तनाव को लेकर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसे सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में अरबाज खान ने कमांडर का किरदार निभाया है। यह पॉपुलर इजरायली शो फौदा का हिंदी अडेप्टेशन है।