कभी माँ न बनने का फैसला कर अरुणा ईरानी ने 40 की उम्र में रचाई थी शादी ,जाने उनके इस फैसले की वजह

हमारे बॉलीवुड जगत में कई ऐसी एक्ट्रेस रही है जिन्होंने फिल्मो में हीरोइन के साथ साथ माँ का किरदार भीबखूबी निभाया है और दर्शकोंके दिलों पर राज किया है और उन्ही में से एक है बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी जो की अपने दौर की एक बहुत ही पोपुलर एक्ट्रेस रह चुकी है और अरुणा ने अपने शानदार अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी कोअपना दीवाना बनाया है और अरुणा ईरानी को लोग उनके एक्टिंग के साथ साथ उनके शानदार डांस के लिए भी जानते है |

बता दे अरुणा ने फिल्म जगत में कई तरह के किरदार निभाए है और इन्होने फिल्मो में बतौर एक्ट्रेस भी काम किया है और माँ का किदर भी बेहद शानदार तरीके से निभाया है और इसके अलावा अरुणा ईरानी ने नेगेटिव रोल में भी किये है और हर किरदार में दर्शकों ने इन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है और आज भी लोग अरुणा ईरानी को बेहद पसंद करते है और इनकी बॉलीवुड की कई सारी फिल्मे सुपरहिट साबित हुई है |

वही अरुणा ईरानी की निजी जिंदगी की अगर बात करेंतो अरुणा ईरानी का जन्म 18 अगस्त 1946 को मुंबई में हुआ था और अरुणा ईरानी के 8 भाई बहन थे जिनमे से अरुणा सबसे बड़ी थी और अरुणा एक बेहद ही साधारण परिवार में जन्मी थी औरउन्होंने अपनी पढाई बस 6 वीं कक्षा तक ही की थी और उसके बाद उन्होंने अपनी पढाई छोड़ दी क्योंकि उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे की वे अपने सभी बच्चों को पढ़ा सके और इस वजह से घर की आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए अरुणा ने अपनी पढाई छोड़ दी |

इसके बाद अरुणा ने मात्र 15 साल की उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और द फिल्म गंगा जमुना ने बॉलीवुड में साल 1961 मेंडेब्यू की और इसके बाद इन्हें फिल्म जगत में खूब सफलता हांसिल हुई और इन्होनेहिंदी फिल्मो के अलावा मराठी और गुजरतीफिल्मो में भी काम किया और इनके नाम कुल 500 फिल्मे है जिसमे अनपढ़, उपकार, आया सावन झूम के, औलाद, हमजोली, देवी, नया जमाना, फर्ज, बॉबी, सरगम,रॉकी, फकीरा, लव स्टोरी और बेटा जैसी कई सुपरहिट फिल्मे भी शामिल है |

बता दे अरुणा ईरानी को साल 1984 में बनी फिल्म फिल्म ‘पेट प्यार और पाप’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी नवाजा गया था और इस तरह से अरुणा ईरानी का एक्टिंग करियर बहुत इह शानदार रहा है |बता दे महमूद से रिश्ता खत्म होने के बाद अरुणा ने 40 साल की उम्र में कुक्कू कोहली जो की एक डायरेक्टर थे उनके साथ शादी रचाई थी और कुक्कू पहले से ही शादीशुदा थे औरउनके दो बच्चे भी थे और ये बात जानते हुए अरुणा ने उनके साथ शादी की और साथ ही उन्होंने ये फैसला भी किया की वे कभी अपनी सन्तान नहीं करेंगी |

वही अपने एक इंटरव्यू में अरुणा ने अपने माँ न बनने के फैसले पर बात करते हुए ये बताया था की उन्होंने ऐसा डॉक्टर की सलाह मानकर किया है और डॉक्टर ने उन्हें ये सलाह दिया था की 40 की उम्र में आपने शादी रचाई है पर अगर आपके बच्चे होते है तो उनके और आपके बीच काफी ज्यादाजनरेशन गैप हो जायेगा और डॉक्टर का ये सुझाव अरुणा को सही लगा और इस वजह से शादीशुदा होते हुए भी अरुणा आज तक माँ नहीं बनी औरपति के साथ अपनी जिंदगी बिता रही है |