ये हैं बॉलीवुड की मशहूर खलनायिकाएं, जिनसे पब्लिक भी खाने लगी थी खौफ, आज हो चुकी हैं गुमनाम

बॉलीवुड फिल्मों में सभी सितारे अपना अपना किरदार बखूबी तरीके से निभाते हैं। फिल्म में हीरो की भूमिका अहम मानी जाती है परंतु अगर फिल्म में विलेन ना हो तो पूरी फिल्म लगभग बेस्वाद और बोरिंग लगने लगती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे कई सितारे हैं जो फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाते हैं। अपने नकारात्मक रोल से उन सितारों ने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है।

हिंदी सिनेमा में जितनी महत्ता एक खलनायक को दी जाती है उतनी ही खलनायिका को भी दी जाती है। अगर हम गुजरे जमाने की मशहूर खलनायिकाओं के बारे में बात करें तो एक समय था जब अरुणा ईरानी, हेलन, बिंदु, पद्मा खन्ना जैसी अभिनेत्रियां फिल्मों की मशहूर खलनायिका कहीं जाती थीं। सभी खलनायिकाओं ने अपने ग्लैमरस अवतार से भी दर्शकों का दिल चुराया था। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन मशहूर महिला विलेन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने अपने अभिनय से किरदारों में जादू किया और आज भी दर्शक उनके किरदार के लिए याद करते हैं।

अरुणा ईरानी

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी को भला कौन नहीं जानता। अरुणा ईरानी ने अपने फिल्मी सफर में ढेर सारी फिल्मों में अभिनय किया है और यह टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। अरुणा ईरानी ने ज्यादातर फिल्मों में खलनायिका का रोल निभाया है। अगर कभी भी खलनायिकों की बात होती है तो अभिनेत्री अरुणा ईरानी का नाम जरूर लिया जाता है। यह 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आप सभी लोगों को 1992 में आई अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म “बेटा” तो याद ही होगी। जी हां, इस फिल्म में अरुणा ईरानी ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी, जिसको आज भी लोग याद करते हैं। इस फिल्म में अरुणा ईरानी ने सौतेली मां का किरदार निभाया था।

पद्मा खन्ना

आप सभी लोगों ने निर्देशक रामानंद सागर की “रामायण” तो देखी ही होगी। इस मशहूर सीरियल में कैकयी का किरदार अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने निभाया है। अपने इस किरदार की वजह से यह काफी मशहूर हुई थीं। पद्मा खन्ना ने 80 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। पद्मा खन्ना ने रामायण में कैकयी के किरदार को इस तरीके से निभाया की असल जिंदगी में भी उन्हें कैकयी के नाम से लोग जानने लगे थे।

हेलेन

हेलेन ने यूं तो ज्यादातर फिल्मों में जबरदस्त डांसर का रोल किया है परंतु जिन फिल्मों में उन्होंने बतौर विलन के रूप में काम किया, उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने लिए बखूबी नफरत पैदा कर दी। आपको बता दें कि महज 19 साल की उम्र में हेलेन को फिल्म “हावड़ा ब्रिज” में बड़ा ब्रेक मिला था और इस फिल्म के गाने “मेरा नाम चिन चिन चू” ने हेलेन की किस्मत ही पलट दी थी। इसके बाद यह बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल बन कर सामने आईं। हेलेन अपने डांस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं।

मोना डार्लिंग ऑफ बिंदु

मोना डार्लिंग उर्फ़ बिंदु अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। 70 और 80 में हिंदी फिल्मों का वह दौर आया था जब नायिकाओं के साथ खलनायिकाओं का भी अहम रोल होने लगा था। उसी दौर में अभिनेत्री बिंदु की एंट्री हुई थी। उस समय के दौरान इन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से एक अलग ही पहचान बनाई। बिंदु ने अपने किरदार से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि मोना डार्लिंग का असली नाम बिंदु है और नेगेटिव रोल के किरदारों के कारण इनको याद किया जाता है।