Site icon NamanBharat

एक्टिंग में रहा फ्लॉप तो अब इस कारोबार में हाथ आजमा रहा है मशहूर अभिनेता का बेटा, कभी सलमान खान के साथ किया था काम

फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम स्टार ऐसे मौजूद हैं जो बॉलीवुड के अलावा पॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उन्हीं में से एक हैं मशहूर अभिनेता राज बब्बर। जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर के बारे में। आर्य बब्बर भी अपने पिता की तरह हिन्दी के अलावा कई पंजाबी फिल्मों में काम करते हुए नजर आ चुके हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर का आगाज बॉलीवुड फिल्म ‘अबके बरस’ से साल 2002 में किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री अमृता राव नज़र आईं थीं। ये फिल्म तो खास चल नहीं सकी लेकिन आर्य बब्बर के अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी।

आर्य फिल्मों में नहीं दिखा सके कमाल

सिनेमा जगत में आर्य बब्बर को अपने पिता राज बब्बर के कारण बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री तो मिल गई लेकिन एक सफल मुकाम हासिल करने में वो नाकामयाब रहे। आर्य बब्बर तकरीबन 19 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन इस दौरान वह जितनी भी फिल्मों का हिस्सा बने वो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं। आर्य बब्बर ने हीरो बनने का सपना देखा था और इसी को देखते हुए उन्होंने डेब्यू भी सोलो लीड के तौर पर किया था। लेकिन उनकी फिल्म ‘अब के बरस’ की जैसी हालत हुई थी, उसके बारे में बात ना ही करें तो बेहतर होगा।

लेकिन उनके लक की वजह से इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं। पर अफसोस वो भी फ्लॉप होती रहीं। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल या फिर सेकेंड लीड किरदार करने के लिए दिए गए। बावजूद इसके वो फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने में सफल नहीं रहे।

पंजाबी फिल्मों और बिग बॉस का बने हिस्सा

बॉलीवुड के बाद आर्य बब्बर पंजाबी फिल्मों में हाथ आजमाया। पर अफसोस उनका फिल्मी करियर एकदम नीचे आ गया जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री भी उन्हें भूल गई। कई बार तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में तीन चार सालों तक काम ही नहीं मिला। इसके बाद वो रियलटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बने। लेकिन इस शो का हिस्सा बनने के बाद भी उन्हें ज्यादा लाइमलाइट हासिल नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी लाइमलाइट से ही दूरी बना ली।

लेखक के तौर पर कमाना चाहते नाम

बता दें कि आजकल आर्य बब्बर अभिनय छोड़ लेखक बन गए हैं। वह अभी तक दो-तीन नॉवल्स लिख चुके हैं। कभी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की सोचने वाले आर्य बब्बर अब लेखक के तौर पर अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं। दरअसल, उन्होंने ‘पुष्पक विमान’ नाम की एक कॉमिक बुक लिखी है। इसे लोंगो द्वारा बेहद पसंद किया गया। इसके बाद अब वह एक अच्छे नॉवल्सिसट बनने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा वह धारावाहिक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में रावण का किरदार निभाकर भी खूब नाम कमा चुके हैं।

Exit mobile version