शाहरुख़ खान और आर्यन खान की जेल में मुलाकात के बीच में आई कांच की दीवार, जानिए अंदर क्या-क्या हुआ

इन दिनों शाहरुख खान किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने बेटे आर्यन खान के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. आर्यन खान इन दिनों नशीली दवाओं के सेवन के  केस में फंसने के कारण जेल में अपने दिन काट रहे हैं. इस केस में फंसने के बाद पहली बार आर्यन खान के पिता शाहरुख गुरुवार को अपने बेटे से मिलने के लिए जेल पहुंचे हालांकि इस बीच दोनों के मध्यम में एक कांच की दीवार थी. शाहरुख खान ने अपने बेटे से करीब 20 मिनट तक बात की. यह बात आमने सामने होते हुए भी इंटरकॉम के द्वारा की गई. आर्यन खान इन दिनों मुंबई के आर्थर रोड पर स्थित जेल में बंद है. और कल वहां का विजिटर डे था जिसके चलते शाहरुख खान भी अपने बेटे से मिलने के लिए जेल पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट से आर्यन खान की जमानत रद्द होने के बाद उनको स्पेशल बैरक मैं शिफ्ट कर दिया गया है. आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था फिर भी उनके पिता शाहरुख खान की मुलाकात उनसे 21 अक्टूबर को हो पाई है.

बॉलीवुड के किंग खान अपने बेटे से मुलाकात करने के लिए गुरुवार को सुबह 9:00 बजे आर्थर जेल गए थे. खबर यह भी है कि जब से आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है तब से शाहरुख खान और गौरी खान वीडियो कॉल के जरिए बात कर रहे हैं. मिडडे रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को आर्थर जेल में विजिटर डे था और शाहरुख खान वहां पर एक विजिटर के रूप में पहुंचे थे उन्होंने भी सब की तरह अपना आईडी कार्ड दिखाया और फिर जेल के अंदर प्रवेश किया. उनको भी सामान्य विजिटर्स की तरह अपने बेटे से 15 से 20 मिनट की मुलाकात का समय मिला और इस मुलाकात के समय में वहां पर चार गार्ड भी मौजूद थे.कांच की दीवार बीच में होने के कारण उनको भी अपने बेटे आर्यन खान से इंटरकॉम के जरिए बात करनी पड़ी. बताया यह भी जा रहा है कि शाहरुख खान ने जेल अथॉरिटी से यह भी पूछा कि क्या वह आर्यन खान को घर पर बना खाना खिला सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें जब से आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है तब से लेकर अभी तक शाहरुख खान की उनके बेटे से कोई मुलाकात नहीं हुई थी. क्योंकि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते उन्हें मुलाकात की इजाजत नहीं थी. आज उनको इस नियम से छूट मिल गई है तो उन्होंने सबसे पहले अपने बेटे आर्यन खान से मुलाकात की. आर्यन खान की जमानत पर अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को मुंबई हाईकोर्ट में होगी.

सिविल कोर्ट में भी उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था जिसके बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे आर्यन खान की जमानत के लिए मुंबई हाईकोर्ट में एप्लीकेशन दर्ज की है. बॉम्बे हाई कोर्ट में हो सकता है कि आर्यन खान को जमानत मिल जाए लेकिन यह भी हो सकता है कि यहां भी आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया जाए अब इसके लिए आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे को कड़ी मेहनत करनी होगी.